क्या आप जानते है, घर पर लगाये जाने वाले बेस्ट वार्षिक फूल कौन से है!  

Samiksha Tiwari

www.organicbazar.net

गार्डन को पूरे साल ताजा और नया रखना पसंद करते हैं,ये फूल पूरे मौसम भर के लिए पूर्ण रूप से खिलते रहते हैं। आप अपने गार्डन को इन फूलो से महकाएं।

गेंदा (मेरीगोल्ड) बेहद लोकप्रिय फूल वाला पौधा है। मेरीगोल्ड की देखभाल करना आसान है।

गेंदा

जेरेनियम एक बहुत सुन्दर दिखने वाला पौधा है, जेरेनियम को उनके लंबे खिलने वाले मौसम के लिए जाना जाता है।

जेरेनियम

विंका पूरे में नॉन-स्टॉप खिलने और अपने लोकप्रिय नीले रंग वाले फूलों के प्रदर्शन के लिए प्रत्येक व्यक्ति की पहली चॉइस है।

विंका

जिन्निया कम देखभाल  वाले वार्षिक फूल वाले पौधे हैं,जिन्निया फूल की प्रजातियां डहेलिया फूलों से काफी मिलती-जुलती हैं।

जिन्निया

वार्षिक रूप से खिलने वाले इस फूल को बैचलर बटन भी कहा जाता है,कॉर्नफ्लावर में लौंग जैसा स्वाद होता है।

कॉर्नफ्लावर

बेगोनिया गर्मियों की शुरुआत से लेकर ठंढ तक खिलने वाला वार्षिक फूल वाला पौधा है।

बेगोनिया

लाल, गुलाबी, पीले और क्रीम जैसे रंगों में  खिलता है। दिन में कम से कम 6 से 8 घंटे की धूप में सेलोसिया बेहतर तरीके से ग्रो करता है।

सेलोसिया

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !