samiksha tiwari www.organicbazar.net
बोन मील, एक जैविक उर्वरक है, जो जानवरों की हड्डियों का चूर्ण होता है। गार्डन के पौधों की मिट्टी में फास्फोरस की मात्रा को बढ़ाने के लिए बोन मील जैविक उर्वरक का उपयोग किया जाता है। बोन मील के माध्यम से पौधे आसानी से फास्फोरस को ग्रहण करते है।
स्टीम्ड बोन मील पाउडर पौधों को कैल्शियम और फास्फोरस जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की आपूर्ति कर जड़ों को मजबूत बनाने।
यदि आप पौधे में अधिक फूल और फल चाहते हैं, तो मिट्टी में बोन मील का इस्तेमाल अवश्य करें।
ऑर्गेनिक बोनमील पाउडर लाभकारी मिट्टी के जीवाणुओं को बढ़ाता है, जो पौधे के विकास को प्रोत्साहित करते हैं।
बोन मील को बार-बार प्रयोग करने की आवश्यकता नहीं होती है। यह आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र धीरे-धीरे विघटित होता है।
इसके इस्तेमाल से पौधे में पोषक तत्व असंतुलन का कोई नुकसानदायक असर नहीं होता है।
ऑर्गेनिक गार्डनिंग के लिए बोन मील बेस्ट उर्वरक है। इसका प्रयोग पौधों को मजबूती प्रदान करने के लिए किया जाता है।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !