गार्डन में बोन मील फ़र्टिलाइज़र इस्तेमाल करने का तरीका व फायदे जाने!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

होम गार्डनिंग के शौकीन लोग पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए अपने गार्डन में फ़र्टिलाइज़र उपयोग करते हैं।

जिनमे से एक है बोन मील यह आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र पौधों के लिए काफी काम की चीज है।

आप बोन मील के इस्तेमाल से अपने पौधे को स्वस्थ और मजबूत रख सकते हैं।

बोन मील प्लांट के लिए बेस्ट फ़र्टिलाइज़र है इसमें फास्फोरस, कैल्शियम, और प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है। 

बोन मील (Bone Meal) 

फूल और फल वाले पौधे के लिए बोन मील बहुत फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल  4 महीने के अंतराल पर ही करें। 

 उपयोग कब करें?

कई पौधे कमजोर जड़ों के कारण सूखकर मर जाते हैं, ऐसे में आपको बोन मील का उपयोग करना चाहिए।

जड़ों को मजबूत करें: 

गार्डन में लगाए गए पौधे में फल या फूल आना बंद हो जाए तो आप बोन मील खाद का उपयोग करके उपज बढ़ा सकते हैं।

फूलों व फलो की तादाद बढ़ाए:

बोन मील में फास्फोरस की मात्रा बहुत अधिक होती है जिसके कारण यह पौधे के तने और जड़ों को मजबूत बनाता है।

तने को मजबूत बनाएं:

OrganicBazar.Net

मानसून में घर पर लगाएं ये खूबसूरत रेन लिली के फूल!