पौधों में लकड़ी की राख डालने से होते है यह फायदे!

samiksha tiwari  www.organicbazar.net

राख, लकड़ी के जलने के बाद बचा हुआ भूरा-सफ़ेद अवशेष होता है। इसमें कैल्शियम, पोटेशियम (पोटाश) के अतिरिक्त पौधों के लिए आवश्यक कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं।

लकड़ी की राख (वुड ऐश) को मिट्टी में अच्छी तरह मिला कर जैविक उर्वरक के रूप में उपयोग करते है  लेकिन इस उर्वरक का सबसे अच्छा उपयोग अन्य खाद, उर्वरक के साथ मिलकर किया जाना चाहिए।

फूल और फल

फास्फोरस और पोटेशियम पोषक तत्वों के मौजूद रहने के कारण लकड़ी की राख पौधों में फ्लावरिंग और फ्रुटिंग बढ़ा देती है।

मिट्टी 

राख उर्वरक मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करता है।

कैल्शियम और पोटेशियम

वुड एश फर्टिलाइजर में सबसे अधिक कैल्शियम (लगभग 20% या अधिक) और पोटेशियम पोषक तत्व (5%) पाए जाते हैं।

मिट्टी का पीएच

लकड़ी की राख डालने से पौधों की मिट्टी की  क्षारीयता बढ़ जाता है। ज्यादातर पौधे 6 से 7 पीएच मान वाली मिट्टी में अच्छे से उगते हैं।

कीटों का नियंत्रण

पौधों की मिट्टी या पत्तियों पर लकड़ी की राख छिड़कने से घोंघे, स्लग, चींटियां और अन्य नरम शरीर वाले कीट जैसे एफिड्स भी पौधों से दूर रहते हैं।

ब्लॉसम एंड रॉट रोग

टमाटर, शिमला मिर्च जैसे पौधे ब्लॉसम एंड रॉट  नामक रोग से ज्यादा प्रभावित होते हैं। लकड़ी की राख कैल्शियम की कमी दूर करके रोग से बचाती है।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !

OrganicBazar.Net

अन्य स्टोरी को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !