मानसून में घर पर लगाएं ये खूबसूरत रेन लिली के फूल! 

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

रेन लिली एक ऐसा पौधा है जिसे लगाने के बाद अधिक देखभाल की जरुरत नहीं होती।

रेन लिली के फूल सफेद, पीले, लाल, गुलाबी और भी कई खूबसूरत रंगों में खिलते हैं।

इस फ्लावर प्लांट में बरसात के मौसम में बहुत सारे फूल आते हैं, इसलिए इसे रेन लिली कहा जाता है।

आप बीज से रेन लिली लगा सकते हैं, लेकिन एक मैच्योर बल्ब लगाने से पौधा तेजी से बढ़ेगा।

 पौधा कैसे लगाएं:

रेन लिली को अधिक पानी की जरुरत नहीं होती इसलिए अच्छे ड्रेनेज सिस्टम वाला गमला या ग्रो बैग यूज़ करें। 

गमले या ग्रो बैग:

रेन लिली के पौधों को आप धूप वाली जगह पर रखें इससे इनकी ग्रोथ तेज़ी से होगी। 

धूप वाली जगह चुने:

रेन लिली के पौधे लगभग एक या दो सप्ताह में उगने लगते हैं, इनकी ग्रोथ के लिए आप पौधे को गोबर की खाद दे सकते हैं।

गोबर की खाद उपयोग करें: 

रेन लिली केवल बरसात के मौसम में ही खिलते है, इसलिए मानसून शुरू होने से पहले आप इनकी छंटाई और निराई-गुड़ाई करते रहें।

कटाई-छंटाई करें: 

सूरजमुखी के खूबसूरत फूलों में छिपा है सेहत का खजाना, घर पर उगाकर उठाएं लाभ!

OrganicBazar.Net