सर्दियों में इन 6 बल्ब को लगा लिया तो कोई और फूल लगाने की जरूरत नही!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

हम भारतीय अपने बगिया में बल्बों को उतनी जगह नहीं देते, जितनी मौसमी फूलों को देते हैं।

इसका कारण यह है कि ये आसानी से उपलब्ध नहीं होते हैं और लोगों को इनके बारे में बहुत कम जानकारी होती है।

अगर आप भी फूलों के बड़े शौकीन हैं तो आपको अपने विंटर गार्डन में ये बल्ब जरूर लगाने चाहिए।

डैफोडील्स पीले या सफेद फूलों वाले बल्बनुमा पौधे हैं। इनके फूल शुरुआती वसंत में खिलते हैं।

डैफोडिल:

एमेरीलिस लिली विंटर में लगाये जाने वाले बारहमासी बल्ब है। आप इसे सर्दियों के मौसम में लगा सकते हैं।

एमेरीलिस लिली:

रैननकुलस, जिसे बटरकप भी कहा जाता है, यह फूल दिखने में गुलाब के फूलों की तरह होते हैं।

रैननकुलस के बल्ब:

आप अपने घर के कंटेनरों में फ़्रीशिया के सुंदर, चमकीले और सुगंधित फूल लगा सकते हैं।

फ्रीसिया:

ग्लेडियोलस, गार्डन के लिए बेस्ट फ्लावर बल्ब है। इस पौधे के तने पर खिलने वाले फूल नीले, बरगंडी, गुलाबी, गोल्डन,रंगो के होते है।

ग्लेडियोलस:

ट्यूलिप स्प्रिंग सीजन में खिलने वाला फ्लावर बल्ब है, जिसे आप शुरूआती सर्दियों में लगा सकते हैं।

ट्यूलिप:

पौधों को मुरझाने से बचाना है तो गार्डन सॉइल में ऐसे करें वर्मी क्यूलाइट का यूज़!

OrganicBazar.Net