रेज्ड बेड गार्डन बनाते समय इन 7 सामान्य गलतियों को करने से बचें!

Scribbled Underline

www.organicbazar.net

बहुत से लोग फूलों एवं अन्य पौधों को रेज्ड बेडया उठी हुए क्यारियों में लगाना पसंद करते हैं।

लेकिन अक्सर बिगिनर्स रेज्ड बेड गार्डनिंग करते समय जाने अनजाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं।

जिसके कारण पौधों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

आज हम आपको रेज्ड बेड गार्डनिंग से जुड़ी उन्ही गलतियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अक्सर बिगिनर्स करते हैं।

गलत स्थान पर रेज्ड बेड:

 रेज्ड बेड तैयार करने के लिए जरूरी है कि एक उचित स्थान को चुना जाए, ताकि पौधों की धूप, पानी से जुड़ी बुनियादी जरूरतें पूरी हो सकें।

1

गलत सामग्री का उपयोग करना:

गार्डनर अक्सर रेज्ड बेड बनाने के लिए लकड़ियों का उपयोग करते है जो की सड़ सकती है इसके अलावा आप बड़े रेक्टेंगल HDPE ग्रो बैग्स का उपयोग कर सकते हैं।

2

अनिश्चित आकार में बनाना:

रेज्ड बेड तैयार करते समय अक्सर गार्डनर बिना किसी रूपरेखा के ही किसी भी आकार में प्लांटिंग बेड तैयार करने की गलती करते हैं। 

3

ड्रेनेज सॉइल का यूज़ न करना:

रेज्ड बेड गार्डनिंग के दौरान बिगिनर्स, गार्डन सॉइल में बिना किसी सुधार के उपयोग करने की गलती करते हैं।

4

गलत तरीके से प्लांटेशन करना: 

अधिकांश बिगिनर्स रेज्ड बेड में पौधे लगाते समय पौधों के बीच की दूरी को मेंटेन न करने की गलती करते है।

5

पास-पास रेज्ड बेड बनाना: 

अगर आप गार्डन में रेज्ड बेड बनाकर गार्डनिंग करना चाहते हैं, तो प्लान्टर्स को अधिक पास-पास रखने की गलती न करें। 

6

प्लांट्स को सपोर्ट न देना:

अधिकांश बड़े पौधों, क्रीपर प्लांट्स या कोमल तने वाले पौधों को मजबूत सहारे की जरूरत होती है। 

7