इस पौधे की पत्तियों से हो सकती हैं ये 5 बीमारियाँ जड़ से ठीक!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

आजकल हर घर में लोग आम बीमारियों से पीड़ित होते हैं। 

लेकिन आप सिर्फ एक पौधे के इस्तेमाल से खुद को कई बीमारियों से दूर रख सकते हैं।

आज हम बात कर रहे हैं एलोवेरा पौधे की जो एक जड़ी बूटी है जिसमें एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और ठंडक हुंचाने वाले गुण होते हैं।

एक्जिमा एक त्वचा रोग है जिसमें एलोवेरा शरीर में खुजली और जलन को कम करने में मदद कर सकता है।

एक्जिमा रोग में फायदे: 

डायबिटीज में रोजाना एलोवेरा जूस पीने से शुगर मेटाबॉलिज्म और इंसुलिन का प्रोडक्शन तेज हो जाता है, जिससे शुगर कंट्रोल में रहती है।

डायबिटीज में फायदे:

एलोवेरा लैक्सटिव गुणों से भरपूर होता है, इसके जूस का सेवन करके आप कब्ज से राहत पा सकते हैं।

 कब्ज में फायदा:

एलोवेरा मुँह के छालो को कम कर सकता है क्योंकि इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं जो इंफेक्शन कम करता हैं।

मुंह में छाले होने पर:;

दांतों में कैविटी होने पर एलोवेरा का सेवन कर या फिर इसे दांतों में लगा कर भी आप इस समस्या से निजाद पा सकते है।

दांतों में कैविटी:

आप एलोवेरा के ऑफसेट को अच्छे पॉटिंग मिक्स और वेल ड्रैनेड गमलो या ग्रो बैग में लगाएं जिससे उनके पौधे खराब न हो।

 एलोवेरा को कैसे लगाएं:

एलोवेरा के पौधे को हमेशा हरा-भरा रखने के लिए मिट्टी को नम रखें और गमले को छायादार जगह पर रखें।

केयर करें:

दिन में ही नहीं बल्कि रात को भी खूब खिलते और महकते है ये फूल!

OrganicBazar.Net