8 कूड़े में जाने वाली चीज जिसका इस्तेमाल करें अपने होम गार्डन में!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

हमारे घरों में रोजाना कचरा निकलता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसे गार्डन में कैसे यूज़ किया जाए?

आपके आस-पास रखी वो चीज़ें जिन्हें आप यूज़ फुल नहीं समझते, वो आपके गार्डन को गुलजार कर सकती हैं.

आज हम घर में पड़े कचरे के बारे में जानेंगे जो बगीचे में बहुत काम आ सकता है।

आप नारियल के छिलकों से कोको पीट बना सकते हैं या इसे मल्चिंग के लिए यूज़ कर सकते हैं।

नारियल का छिलका:

आप आटे की बोरियों को ग्रो बैग की तरह यूज़ करके सब्जियां या अन्य पौधे उगा सकते हैं।

आटा की बोरी:

प्लास्टिक की बोतल:

घर पर प्लास्टिक की बोतलों को अलग-अलग तरीकों से काटकर छोटे-छोटे फूल वाले पौधे उगाए जा सकते हैं।

टमाटर जैसे पौधे उगाने के लिए आप घर में पड़ी पेंट की बाल्टी का उपयोग कर सकते हैं।

पेंट की बाल्टी:

आप टूटे हुए कप में एलोवेरा या सक्युलेंट जैसे पौधे उगा सकते हैं, यह देखने में भी काफी क्यूट लगते हैं।

टूटे कप:

आप टिन के डिब्बों में छोटे-छोटे डॉट्स या शेड्स डालकर खूबसूरत प्लांटर बना सकते हैं।

टिन के डब्बे:

अगर आप घोंघे या रेंगने वाले कीड़ों को गार्डन से दूर रखना चाहते हैं तो अंडे के छिलकों को पीसकर मिट्टी में मिला दें।

अंडे के छिलके:

बाजार से महंगी खाद खरीदने के बजाय आप घर पर ही सब्जियों और फलों से कम्पोस्ट तैयार कर सकते हैं।

सब्जियों के छिलके:

नारियल के वेस्ट को बनायें बेस्ट इस तरह तैयार करें होम गार्डनिंग के लिए कोको पीट!

OrganicBazar.Net