अक्टूबर में लगाएं ये हजारों फूल देने वाले 7 स्पेशल फ्लावर प्लांट्स! 

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

सर्दी के मौसम में गार्डन को रंग-बिरंगे फूलों से गुलजार बनाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं लगती।

बस थोड़े से देखभाल से ठंड का मजा लेते हुए विंटर में गार्डन को कलरफुल बनाया जा सकता हैं।

विंटर सीजन के फूल आपके गार्डन और घर को एक अट्रैक्टिव वातावरण प्रदान करते हैं।

तो आज हम ऐसे बेहतरीन फूलों के बारे में जानेंगे जो आपके घर को पूरी सर्दी महकाते रहेंगे।

गुलदाउदी:

गुलदाउदी विंटर सीजन का सबसे बेहतरीन और खुशबूदार फूल है। इसके खूबसूरती के आगे आपको किसी दूसरे फूल की जरूरत महसूस नहीं होगी।

1

डहेलिया:

डहेलिया के फूल सुबह की धूप और हल्की हवा वाले जगहों पर उगते हैं, इन्हें अक्टूबर माह में लगाना बेहतर होगा।

 2

पेटूनिया:

पेटुनिया सर्दियों के सीजन का पौधा है इसके फूल विंटर से लेकर फूल समर सीजन तक अपनी खूबसूरती के साथ आपके गार्डन में खिलते रहेंगे।   

 3

पैन्सी:

पैंसी अपने सुंदर तितली के आकार के फूलों के लिए काफी फेमस है। पैंसी के पौधे पर लगातार दो साल तक फूल आ सकते हैं।

 4

एलिसम:

एलिसम अपनी फूलों की चादर से विंटर सीजन के गार्डन को और भी आकर्षित बनाते हैं इन्हे गार्डन में जरूर जगह दें।    

5

फ्लॉक्स:

फ़्लॉक्स के खूबसूरत पांच पंखुड़ियों वाले फूल जनवरी-फरवरी में खिलते हैं, जिसके लिए आपको अभी से तैयारी करनी होगी।

6

गेंदा:

भारत में आमतौर पर गेंदे के फूलों की कई प्रजातियाँ पाई जाती हैं। इन्हें लगाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से नवंबर का है।

7

तुलसी के पौधे में लग गए हैं कीड़े, तो इन टिप्स को अपनाकर पाएं तुरंत छुटकारा!

OrganicBazar.Net