फूल भी इनके आगे फेल, आज ही लगाएं यह 7 खूबसूरत पत्तियों वाले पौधे! 

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

क्या आप अपने घर को खूबसूरत और शानदार पत्तियों वाले पौधे से सजाना चाहते हैं।

तो आज ही घर लाएँ यह ट्रॉपिकल प्लांट जो अपने खूबसूरती के लिए दुनिया भर में जाने जाते है।  

इन पौधों को आप इनडोर और आउटडोर दोनों जगहों पर आसानी से लगा सकते हैं।

क्रोटन

क्रोटन अपने ढेर सारे रंगो को समेटे हुए आपके आउटडोर गार्डन के लिए एकदम परफेक्ट है।

कोलियस

कोलियस के मिक्स कलर की पत्तियां बेहद खूबसूरत होती है आप इसे कटिंग से भी लगा सकते है।

रेक्स बेगोनिया

रेक्स बेगोनिया में बेहद सुन्दर पैटर्न की पत्तियां होती है जिनमे पर्पल, पिंक, हरा और सिल्वर कलर शामिल हैं। 

अमरंथस

यह एक वार्षिक फूल वाला पौधा है, इसकी पत्तियां लाल, पीले और हरे रंग की धारीदार होती हैं।

फिलेडेंड्रोन

फिलेडेंड्रोन भारत मे तेजी से पॉपुलर होने वाले पौधों मे से एक है आप इसे इंडोर प्लांट के रूप में उगा सकते हैं।

सॉन्ग ऑफ इंडिया

यह पौधा घर के किसी भी कोने को रोशन कर सकता है, इसकी हरी और पीली क्रीमी शेड की पत्तियां इसे और भी खूबसूरत बनाती हैं।

टी प्लांट

अपने घर के कोनों को एक तड़क-भड़क लूक देने के लिए आप बैकग्राउंड या फिर ग्रीनरी के साथ टी प्लांट लगाएं। 

OrganicBazar.Net

बरसात में घर पर लगाएं यह नॉन स्टॉप खिलने वाले 7 फूल के पौधे!