जानिए 7 हर्बल पौधों  

के बारे में जिन्हें कटिंग से लगाया  

जा सकता है!

हर्ब हमारे स्वास्थ्य के लिए जितनी फायदेमंद होती हैं उतनी ही हर जगह उगने में सक्षम होती हैं।

हर्ब को किचिन गार्डन, होम गार्डन,खिड़की, बालकनी, में कभी भी उगाया जा सकता है।

ऐसे कई हर्बल पौधे हैं जिन्हें आप कटिंग के जरिए गमलों में लगा सकते हैं।

1  

लेमन बाम – Lemon Balm:

लेमन बाम एक बारहमासी हर्ब है जिसे गमलों में कटिंग के जरिए उगाए जा सकता हैं।

2

चाइव्स – Chives

चाइव्स इनडोर या आउटडोर रूप से कहीं भी उगाई जाने वाली जड़ी बूटी है।

3

पुदीना – Mint

सभी जड़ी-बूटियों में पुदीना एक ऐसा हर्बल पौधा है जिसे कटिंग से उगाना सबसे आसान है।

4

तुलसी–Basil 

हममें से ज्यादातर लोग यह नहीं जानते कि तुलसी को हम कटिंग से भी उगा सकते हैं।

5

थाइम – Thyme 

आप चार से छह इंच के छोटे गमलों में कटिंग से थाइम हर्ब लगा सकते हैं।

6

रोजमेरी–Rosemary

आप सर्दियों के समय घर के अंदर रोजमेरी को कटिंग से उगा सकते हैं।

7

सेज – Sage

सेज, ठंड को सहन करने वाली सदाबहार और बारहमासी जड़ी बूटी है।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !

OrganicBazar.Net

अन्य स्टोरी को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !