www.organicbazar.net
by samiksha tiwari
गार्डन में लगे रंग-बिरंगे फूल कही न कही हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाने में भी मदद करते हैं।
अगर घर फूलों के पौधों से भरा हो तो ऐसा लगेगा जैसे आपको स्वर्ग मिल गया हो।
अगर आप भी कुछ ऐसा ही अहसास चाहते हैं तो तुरंत घर पर ले आएं ये फूल का पौधा।
सूरजमुखी के पीले चमकीले फूल आपको अपनी नज़रें हटाने नहीं देंगे, शुरुआत करने एक लिए यह एक अच्छा विकल्प है।
1
कॉसमॉस अपने चमकीले पीले, लाल और नारंगी फूलों से आपके गार्डन में एक अलग ही चमक ला सकता है।
2
अगर आप शुरुआती गार्डनर है तो आपके लिए गेंदे के फूल उगाना बहुत आसान होगा।
3
जीनिया के फूल अपने नाम की तरह ही बहुत खूबसूरत होते है और इन्हे अधिक देखभाल की जरुरत नहीं होती।
4
पेटुनिया बहुत कम रखरखाव वाला पौधा है। यदि आप शुरुआती गार्डनर हैं तो पेटुनिया से शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा।
5
पोर्टुलाका फूल आपके लिए एक और सबसे अच्छा विकल्प है यह पूर्ण सूर्य के प्रकाश में उगता है।
6
नास्टर्टियम एक खाने लायक पौधा है और इसे अन्य पौधों के साथ लगाने पर एफिड्स पौधे से दूर रहते हैं।
7