अगर पौधे में दिखें ये 7 सामान्य लक्षण तो ये पोषण की कमी है कारण!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

अगर घर में हरा-भरा पौधा अचानक सूखने लगे तो यह सोचने वाली बात है।

जिस तरह इंसानो को बढ़ने के लिए पोषण की जरुरत होती है उसी तरह पौधों को भी होती है।

कई बार हमारे पौधे खुद हमें संकेत देते हैं लेकिन हम उन्हें नजरअंदाज कर ध्यान नहीं देते।

अगर आपके घर में लगे पौधे भी यही संकेत दे रहे हैं तो उनमें भी पोषण की कमी है।

पीली पत्तियाँ:

पोषण की कमी का पहला लक्षण है पत्तियों का पीला पड़ना, जो नाइट्रोजन की कमी के कारण होता है।

ब्राउन लीफ:

कभी-कभी पत्तियों की नोकें और किनारे भूरे रंग के हो जाते हैं। ऐसा अत्यधिक पानी देने के कारण होता है।

पौधों के कमजोर होने से फंगल इंफेक्शन बढ़ जाता है जिससे दाग पड़ने लगते हैं, ऐसे में आपको नीम तेल का यूज़ करना चाहिए।

पत्ती पर धब्बे:

पौधों का अचानक मुरझा जाना भी पोषण की कमी का एक प्रमुख लक्षण है।

मुरझाया हुआ पौधा:

पौधों में पत्तियां के गिरने का मतलब है कि उन्हें पर्याप्त धूप नहीं मिल रही है।

पत्तियाँ का गिरना:

जब किसी पौधे में बोरोन की कमी होती है तो ऐसे में उसमे बौनापन देखा जा सकता है।

पौधे में बौनापन:

यह खाद सर्दियों के फल,फूल और सब्जियों वाले पौधों के लिए है वरदान!

OrganicBazar.Net