www.organicbazar.net
by samiksha tiwari
पोषण की कमी का पहला लक्षण है पत्तियों का पीला पड़ना, जो नाइट्रोजन की कमी के कारण होता है।
कभी-कभी पत्तियों की नोकें और किनारे भूरे रंग के हो जाते हैं। ऐसा अत्यधिक पानी देने के कारण होता है।
पौधों के कमजोर होने से फंगल इंफेक्शन बढ़ जाता है जिससे दाग पड़ने लगते हैं, ऐसे में आपको नीम तेल का यूज़ करना चाहिए।
पौधों का अचानक मुरझा जाना भी पोषण की कमी का एक प्रमुख लक्षण है।
पौधों में पत्तियां के गिरने का मतलब है कि उन्हें पर्याप्त धूप नहीं मिल रही है।
जब किसी पौधे में बोरोन की कमी होती है तो ऐसे में उसमे बौनापन देखा जा सकता है।