जुलाई-अगस्त में लगाए जाने वाले इन 7 फ्लावर प्लांट से महकाएं अपना गार्डन!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

क्या आप भी देखना चाहते है बरसात के मौसम में अपने गार्डन में सुंदर सुंदर फूल।

आप घर के सिंपल से गार्डन में इन कुछ बेहतरीन फूलो को लगाकर उनमे जान डाल सकते है।

आइए जानते हैं जुलाई से अगस्त के बीच आप कौन से फूलों के पौधे लगा सकते हैं।

गुल मेहँदी के पौधे सुगन्धित और सदाबहार होते हैं आप इन्हे मानसून के दौरान जरूर लगाएं।

गुल मेहँदी 

गेंदे के फूल भारत में सबसे अधिक लगाए जाते हैं, इनकी 50 से अधिक किस्में होती हैं।

गेंदे

कॉसमॉस के फूल बेहद नाजुक दिखाई पड़ते हैं, इनमें गुलाबी, लाल, बैंगनी और सफेद फूल खिलते हैं।

कॉसमॉस

जिन्निया सबसे खूबसूरत फूलों में से एक है, आप इसे मानसून में लगाकर अपने गार्डन  की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।

जिन्निया

क्लियोम पौधे को स्पाइडर फ्लावर के नाम से भी जाना जाता है, इसके फूल बहुत सुगंधित होते हैं और यह कीड़ों को भी दूर भगाते हैं।

क्लियोम

जिन लोगों को पौधे में लगे फूल जल्दी झड़ जाने की शिकायत रहती है उनके लिए साल्विया फ्लावर प्लांट बेस्ट है।

साल्विया

पोर्टुलाका को उत्तर भारत में लक्ष्मण बूटी भी कहा जाता है। इस पौधे में सफेद, बैंगनी, पीले, लाल और नारंगी रंग के फूल लगते हैं।

पोर्टूलाका

OrganicBazar.Net

बारहमासी गार्डन की कुछ गलतियाँ, जिन्हें कभी अनदेखा न करें!