घर में लगाएं यह 6 अनोखी खीरे की किस्मे साल में देंगी कई बार उपज!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

हमारे भारत में फल और सब्जियों की लीस्ट में खीरा बेहद खास है।

खीरे की मांग बाजार में बनी रहती है, लोग इसे रोजाना अपनी डाइट शामिल करते हैं।

आमतौर पर खीरे के पौधे को गर्मी या बरसात के दिनों में लगाना बेहतर होता है।

आप खीरे की इन खास किस्मों को अपने होम गार्डन में उगाकर इनका लुफ्त उठा सकते हैं।

एस एम आर 58 खीरा

अगर आप खीरे से जल्दी फल पाना चाहते हैं तो एसएमआर 58 कुकुम्बर की वैराइटी सबसे बेस्ट है।

हाइब्रिड कुकुम्बर

हाइब्रिड खीरा सबसे ज्यादा उगाई जाने वाली वैरायटी है। यह किस्म 40-45 दिन के अन्दर फल देने लगती है।

बीट अल्फा कुकुम्बर

बीट अल्फ़ा कुकुम्बर को आप आसानी से गमलो या ग्रो बैग में उगा सकते है।

सुल्तान कुकुम्बर

अगर आप अपने घर के गार्डन में मीठे स्वाद वाली खीरे की किस्म उगाना चाहते हैं तो हाइब्रिड सुल्तान आपके लिए बेस्ट है।

अमेरिकन ब्लैक कुकुम्बर

अगर आप अपने घर के गार्डन में नए स्वाद वाले खीरे उगाना चाहते हैं तो अमेरिकन ब्लैक हाइब्रिड खीरा जरूर लगाएं।

सांभर कुकुम्बर

खीरे की किस्मों में साउथ का सांभर कुकुम्बर बहुत लोकप्रिय है, इसमें हरे पीले, 1-3 इंच लंबे फल लगते हैं।

OrganicBazar.Net

महंगाई से बचना है तो सितंबर महीने में घर पर ही उगाएं ये 10 सब्जियां!