तुरंत ताकत के लिए पौधों को दें ये 6 होम मेड ऑर्गेनिक लिक्विड फर्टिलाइजर!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

जिस तरह हमें खुराक की जरूरत होती है, उसी तरह पौधों को भी फलने-फूलने के लिए पोषण की जरूरत होती है।

हम पौधों को कई तरह के उर्वरक देते हैं, लेकिन उनमें से तरल उर्वरक को वे जल्दी सोख लेते हैं।

आज हम आपके साथ ऐसे होम मेड फ़र्टिलाइज़र के नाम शेयर करने जा रहे हैं जो आपके पौधों को तुरंत पोषण देंगे।

गोबर की खाद में नाइट्रोजन प्रचुर मात्रा में मौजूद होती है। इसे घर पर पानी में मिलाकर पौधों पर स्प्रे करें।

गोबर की तरल खाद:

सरसों की खली को पानी में मिलाकर पतला तरल खाद तैयार करें। इसके यूज़ से फल और फूल अधिक लगते हैं।

सरसो की खली:

आप राख को तरल उर्वरक के रूप में यूज़ कर सकते हैं, यह पौधे के स्वस्थ विकास और फलने-फूलने में मदद करता है।

वुड ऐश: 

केले के छिलके में पोटैशियम भरपूर मात्रा में होता है, इससे तरल खाद बनाएं और फूल वाले पौधों पर इस्तेमाल करें।

केले के छिलके:

चाय की पत्तियां एक बेहतरीन जैविक खाद है जिसे आप पानी में भिगो कर पौधों पर यूज़ कर सकते है।

चायपत्ती:

आप प्याज के छिलकों को पानी में भिगोकर एक ताकतवर तरल खाद बना सकते हैं।

प्याज़ लिक्विड फर्टिलाइजर:

"कंपोस्ट बिन में भूलकर भी न डालें ये 7 चीजें, नहीं तो होगा नुकसान!"

OrganicBazar.Net