गार्डन में पुरानी मिट्टी का दोबारा उपयोग करने के 5 तरीके!

www.organicbazar.net

घर पर पौधे लगाना बहुत आसान है लेकिन पौधों का विकास एक  अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी पर निर्भर करता है।

Scribbled Underline

आपमें से कई लोगों के मन में यह सवाल होगा कि पुरानी मिट्टी का यूज़ गार्डन में कैसे किया जाए।

Scribbled Underline

दोस्तों मिट्टी कभी भी खराब नहीं होती है, आप इसमें कुछ संशोधन करके इसे दोबारा उपयोग के लायक बना सकते हैं।

Scribbled Underline

या फिर कुछ और तरीके हैं जिनसे आप गार्डन में पुरानी मिट्टी का उपयोग कर सकते हैं।

Scribbled Underline

मिट्टी को उपजाऊ बनायें:

आप पुरानी मिट्टी में कोको पीट, वर्मीक्यूलाइट, गोबर खाद और वर्मी कम्पोस्ट आदि चीजें मिलाकर दोबारा उपयोग कर सकते हैं।

1

पौधों के लिए टॉप ड्रेसिंग:

आप पुरानी पोटिंग मिट्टी को पौधे की टॉप ड्रेसिंग के तौर पर उपयोग कर सकते है।

2

 कम्पोस्ट बनाने के लिए:

पुरानी पोटिंग मिट्टी का सबसे अच्छा उपयोग है की इसे कम्पोस्ट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाये। 

3

फूलों की क्यारियों पर फैलाएं:

सर्दियों के दौरान क्यारियों की मुल्चिंग से पहले पुरानी मिट्टी डालें और फिर उसके ऊपर घास की एक परत बना दें।

4

रेज्ड बेड का आधार बनाएँ:

जब भी आप अपना रेज़िड बेड गार्डन तैयार करें तो पुरानी मिट्टी को आधार के रूप में इस्तेमाल कर सकते है।

5