www.organicbazar.net
by samiksha tiwari
वैसे एक खिला-खिला बगीचा देखने में बेहद सुन्दर लगता है और इसके पीछे काफी मेहनत भी करनी पड़ती है।
हमें समय-समय पर उनकी ज़रूरतों का ध्यान रखना होता है जैसे पानी, खाद, कीटनाशकों, पर्याप्त धूप और न जाने क्या-क्या।
लेकिन अगर आपका काम सिर्फ एक ही चीज से हो जाए तो यह न सिर्फ सस्ता है बल्कि फायदेमंद भी है।
हम बात कर रहे हैं हर किसी के घर में रखे जाने वाले सिरके की, जिसके फायदे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
सिरके को सीधे पौधों पर इस्तेमाल न करें इसे पानी में घोलकर ही यूज़ करें।
सिरका एक प्राकृतिक खरपतवार क्लीनर के रूप में काम करता है, इसके यूज़ से कुछ ही दिनों में खरपतवार खत्म हो जाएंगे।
सिरका गार्डन से चींटियों को दूर भगाने या उन्हें मारने में भी मदद करता है।
सिरका मिट्टी को अम्लीय बनाता है। अगर आप बुरांश, हाइड्रेंजिया या गार्डेनिया के पौधे लगाना चाहते हैं तो इसका इस्तेमाल जरूर करें।
पाउडरी मिल्ड्यू, डाउनी मिल्ड्यू आदि फंगस रोगों से छुटकारा पाने में भी विनेगर बहुत हेल्पफुल है।
सिरका अम्लीय मिट्टी पसंद करने वाले गुलाब, हाइड्रेंजिया, गार्डेनिया और अजेलिया जैसे पौधों की वृद्धि को तेज कर सकता है।