हर्बल प्लांट के लिए बेस्ट हैं ये 5 घरेलु खाद!

www.organicbazar.net

हर्बल पौधे न केवल देखने में बहुत आकर्षक लगते हैं बल्कि ये बहुत सेहतमंद भी होते हैं।

कई बार डॉक्टर भी हमें बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए हर्ब का सेवन करने की सलाह देते हैं।

ऐसे में आपको हर्बल पौधे की अच्छे से देखभाल करनी चाहिए और खासकर जब इसमें खाद डालने की बात हो।

आज हम आपको बताएंगे कि हर्बल पौधों के लिए कौन से खाद का उपयोग करना बेहतर होगा।

सरसों की खली:

अब सर्दियां भी आ गई हैं तो अपने हर्बल पौधों को हरा-भरा रखने के लिए सरसो खली  का इस्तेमाल करें.

1

 गोबर खाद:

गोबर की खाद का प्रयोग हर्बल पौधों के लिए बहुत कारगर होता है, यह एक जैविक खाद है।

2

लिक्विड फ़र्टिलाइज़र:

हर्ब्स प्लांट्स के लिए एनपीके, सीवीड या प्याज के छिलकों से बना तरल उर्वरक सबसे अच्छा माना जाता है।

3

कम्पोस्ट खाद:

घर पर रसोई के कचरे से बनी कम्पोस्ट खाद हर्बल पौधों के लिए सर्वोत्तम होती है।

4

राख से बनी घरेलू खाद:

 लकड़ी की राख को मिट्टी या किसी खाद के साथ मिक्स करके ही हर्ब प्लांट की मिट्टी में मिक्स करें।

5