यह 4 ट्रिक्स बना देंगी आपके मोगरे के पौधे को घना और फूलो से भरा!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

मोगरा के पौधे की खुशबू बहुत ही  मनमोहक होती है जो हमारे घर में पॉजिटिव एनर्जी लाती है।

कई लोगों की ये शिकायत होती है कि उनके मोगरे के पौधे में अच्छे से फूल नहीं आते।

वैसे आप नहीं जानते होंगे कि मोगरा के पौधे का एक डोरमेंट काल आता है जिसमें पौधा सूख जाता है।

यह समय सर्दियों में शुरू होता है और वसंत ऋतु तक चलता है, इस दौरान पौधे को सूखा समझकर फेंके नहीं।

इन 4 स्टेप को अपनाकर आप मोगरे के पौधे को फिर से घना और फूलों से भरपूर बना सकते हैं।

सबसे पहले गमले की ऊपरी मिट्टी को एक इंच तक हटा दें और कुछ जड़ों को ट्रिम कर दें। 

गमले की ऊपरी मिट्टी को हटाएँ;

जड़ो को ट्रिम करने के बाद आप अच्छी पॉटिंग सॉइल में पौधे को फिर से गमले में लगाएं।

रीपॉट करें;

रिपोटिंग के बाद आप पौधे की शाखाओं को थोड़ा सा ट्रिम कर दें।

टहनियों को ट्रिम करें:

पौधे की छंटाई करने के बाद मिट्टी में वर्मी कम्पोस्ट मिलाएं और मिट्टी को 10 दिनों तक नम रखें।

वर्मी कम्पोस्ट मिट्टी में डालें:

आपको वर्मीकम्पोस्ट के अलावा किसी अन्य खाद का उपयोग नहीं करना है और पौधे को ध्यान से धूप में रखें। 

ध्यान देने योग्य बात:

इन सभी स्टेप्स का पालन करके, आप कुछ ही समय में अपने पौधे में बेहतर विकास और फूल प्राप्त करेंगे।

सूरजमुखी के खूबसूरत फूलों में छिपा है सेहत का खजाना, घर पर उगाकर उठाएं लाभ!