www.organicbazar.net

गार्डनर सीज़नल सब्जियों और ढेरों फूलों के साथ फ्रूट प्लांट भी उगाते है। 

यदि आपको भी गार्डन में लगे ताजा फल खाना पसंद है तो इन 4 पौधों को गार्डन में जरूर लगाएं।

अमरूद:

देशी अमरूद के साथ-साथ हाइब्रिड किस्म के अमरूद बाजारों में बहुत लोकप्रिय हैं। हाईब्रिड किस्म के पौधे बहुत जल्दी फल देने लगते हैं।

1

कब लगाएं पौधा: 

आप नवंबर में अमरूद के पौधे को गमलों या ग्रो बैग में उगा सकते हैं।

2

स्ट्रॉबेरी:

सर्दियों के दौरान आप हैंगिंग गमले, ग्रो बैग या खिड़की पर रखे छोटे से गमले में भी स्ट्रॉबेरी का पौधा आसानी से उगा सकते हैं। 

3

कैसे लगाएं:

स्ट्रॉबेरी के बीज लगाते समय आप पॉटिंग मिक्स में नीम खली, गोबर की खाद और कोकोपीट जरूर मिलाएं। 

4

चेरी:

सर्दी के मौसम में आप कई तरह की चेरी को घर में लगाकर उनके स्वाद का मजा ले सकते हैं।

5

जाने उगाने का तरीका:

चेरी के बीज निकालकर उन्हें 24 घंटे के लिए पानी में भिगो दें और फिर उन्हें किसी अच्छे वेल ड्रैनेड गमले में लगा दें।

6

पपीता:

वैसे इस विंटर फ्रूट्स लिस्ट में शामिल पपीता किसी भी मौसम में घर पर आसानी से उगाया जा सकता है।

7

कैसे लगाएं पौधा?

पपीते का सही बीज चुनें, फिर उसे धूप वाली जगह पर लागएं और हर महीने थोड़ी थोड़ी गोबर की खाद डालें।

8

OrganicBazar.Net

गुलाब के पौधों पर बरसात में भी आएंगे गुच्छों में फूल, ऐसे रखें पौधे का खास ख्याल!