टमाटर के लिए यह नेचुरल पेस्टिसाइड हैं सबसे बेस्ट! 

www.organicbazar.net

टमाटर, सबसे अधिक उगाई जाने वाली सब्जी हैं। इसे न केवल उगाना आसान है, बल्कि सही ढंग से देखभाल करने पर वे भरपूर उपज भी देते हैं।

दरअसल टमाटर का पौधा जितनी तेजी से ग्रोथ करता है, उतनी ही तेजी से इसमें कीट या कीड़े भी लगते हैं 

अधिकांश गार्डनर टमाटर के पौधे से कीटों को हटाने के लिए नेचुरल पेस्टिसाइड का उपयोग करने की सलाह देते हैं।

अगर आपने घर में गमले में टमाटर का पौधा लगाया है तोकीटों से बचाने के लिए आप घरेलू कीटनाशकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

लहसुन और मिर्च का स्प्रे टमाटर से पौधे के लिए एक प्रभावी पेस्टिसाइड है।

लहसुन और मिर्च स्प्रे

डिश शॉप और पानी का एक मिश्रण टमाटर के लिए एक प्रभावी प्राकृतिक कीटनाशक हो सकता है।

डिश शॉप स्प्रे

बेकिंग सोडा में मौजूद तत्व प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में काम करते हैं।

बेकिंग सोडा

यदि आपके टमाटर के पौधे पर थ्रिप्स कीट का संक्रमण है, तो कीटों को खत्म करने के लिए कैस्टिले साबुन का स्प्रे बना सकते हैं।

कैस्टिले साबुन

टमाटर के पौधे में कीटों को रोकने के लिए आप वनस्पति तेल का यूज़ कर सकते हैं।

वनस्पति तेल

आप एंटीबायोटिक गुणों वाले हल्दी पाउडर का उपयोग टमाटर के पौधों के कीटों को नियंत्रित करने के लिए कर सकते हैं।

हल्दी पाउडर