www.organicbazar.net
रेगिस्तानी पौधे (डेजर्ट प्लांट) गर्म तथा शुष्क वातावरण में पनपते हैं।
यह डेजर्ट प्लांट बनावट में बेहद ही सुन्दर व अनोखे होते हैं।
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही रेगिस्तानी पौधों के नाम लेकर आए हैं।
एगेव ऐसे पौधे हैं जो अक्सर सूखे बगीचों में उगाए जाते हैं। ये पौधे तेज धूप व अत्यंत गर्मी को सहन कर सकते हैं।
एलो पॉलीफिला को स्पाइरल एलो के नाम से जाना जाता है, इसे अत्यधिक ठंड या गर्मी पसंद नहीं होती है।
जेड प्लांट छोटी, हरी, मांसल पत्तियों वाला पौधा है जिसे लगाना और देखभाल करना भी काफी आसान होता है।
गोल्डन बैरल कैक्टस कम देखभाल के साथ उगाया जाने वाला पौधा है लेकिन इसे नियमित रूप से पानी देना जरुरी है।
जेबरा कैक्टस अपने अनोखे धारीदार पत्तियों के कारण सुन्दर व आकर्षित दिखाई देते हैं ये डेजर्ट प्लांट आंशिक धूप में अच्छी तरह उगते हैं।
डेजर्ट कैक्टस कई प्रकार के होती हैं पर बनी इअर्स कैक्टस बिलकुल खरगोश के कान की तरह दिखने वाला होता है।
बुरोस टेल प्लांट की देखभाल आसान है ये मरुस्थलीय पौधे अधिक गर्मी और कम पानी वाले क्षेत्रों में उगने के लिए अनुकूल होते हैं।
पेनवाइपर प्लांट के पौधे पूर्ण या आंशिक धूप में अच्छी तरह उगते हैं।
यह आकर्षक रेगिस्तानी पौधा गमले की मिट्टी में अच्छी तरह से ग्रो करता है।