हर्बल पौधों के लिए इस तरह तैयार करें मिट्टी, मिलेगा दोगुना फायदा!

www.organicbazar.net

हर्बल प्लांट्स सबसे फायदेमंद पौधे होते हैं, जिन्हें लोग खिड़की, बालकनी में लगाना पसंद करते हैं। 

 खुद की हर्ब उगाना न केवल भोजन में स्वाद और सुगंध जोड़ने का अच्छा तरीका है।

अगर आप हर्ब उगाना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें,इनकी ग्रोथ के लिए कैसी मिट्टी यूज़ करें।

एक अच्छी सॉइल इनके विकास से लेकर बेहतर हार्वेस्टिंग में भी सहायता करती है। 

कोकोपीट को फुलाएं:

सबसे पहले कोकोपीट की ब्रिक्स को पानी में डालें, फूलें हुए कोकोपीट को निचोड़ कर धूप में सुखा लें।

1

मिट्टी में मिलाएं:

एक बड़े टब में सूखा हुआ कोकोपीट और नॉर्मल सॉइल लें तथा दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें।

2

जैविक खाद मिक्स करें:

मिट्टी और कोकोपीट के मिक्सचर में जैविक खाद जैसे वर्मीकम्पोस्ट, गोबर खाद आदि मिलाएं।

3

ड्रेनेज में सुधार करें:

 जल निकासी क्षमता में सुधार करने के लिए मिक्सचर में पर्लाइट और वर्मीकुलाइट मिलाएं। 

4

अतिरिक्त पोषक तत्व मिलाएं:

पौधे को रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाने के लिए मिट्टी में नीम की खली और सरसों की खली मिलाएं।

5

रेडी टू यूज़ पॉटिंग सॉइल:

अपने हर्बल प्लांट के लिए रेडी टू यूज़ पॉटिंग सॉइल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

6