www.organicbazar.net
नमस्कार दोस्तों, अब जब आप इतनी दूर आ गये हैं तो आपके पौधे की हालत खराब ही होगी।
हममें से बहुत से लोग हैं जो हाउसप्लांट लाते हैं लेकिन वे कितना फलते-फूलते हैं ये सिर्फ वे ही जानते हैं।
इनकी देखभाल के बाद भी ये खत्म होने की कगार पर आ जाते हैं लेकिन ऐसा क्यों होता है?
पौधों के मरने का एक कारण यह भी है कि कभी-कभी हम गमलों में जरूरत से ज्यादा पानी भर देते हैं।
यह बहुत जरूरी है कि पौधे को पानी देने का समय सही हो वरना पौधा मर सकता है।
अगर आपका पौधा मरने की कगार पर है तो उसकी छंटाई करना सबसे अच्छा कदम होगा।
हॉउसप्लांट को सूरज की रोशनी की जरुरत होती है लेकिन ओवर सनलाइट या फिर अंडर सनलाइट का ध्यान रखना भी उतना जरुरी है।
पौधों के विकास के मौसम के दौरान यह जरूरी है कि उन्हें पोषक तत्व मिलते रहें, इसके लिए वर्मीकम्पोस्ट, कम्पोस्ट या गोबर खाद बेस्ट होगा।
मरते हुए पौधे को बचाने का सबसे अच्छा तरीका है रीपॉटिंग करना है, लेकिन सर्दियों के दौरान रीपॉटिंग न करें।
अब इतने सारे उपाय करने के बाद धैर्य रखें क्योकि पौधा धीरे-धीरे पौधा अपनी नई वृद्धि शुरू कर सकता है।