घर में चाय बनाने के बाद जो चायपत्ती बचती है वह तुलसी के पौधे के लिए बहुत अच्छी खाद होती है।
तुलसी के पौधे से लेकर गार्डन के छोटे पौधों के लिए सरसों की खली सबसे बेस्ट जैविक खाद है।
आप रसोई के कचरे से प्राप्त सब्जियों और फलों के छिलकों से घर पर ही तुलसी के लिए खाद तैयार कर सकते हैं।
यदि आप अपने तुलसी के पौधे की अच्छी ग्रोथ चाहते हैं, तो आप गोबर खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं।