www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

टमाटर के पौधे में फूल आ रहे पर फल नहीं, तो अभी करें ये उपायें!

अधिकांश लोगों की यह समस्या होती है की टमाटर के पौधे में फूल तो बहुत आ रहे हैं लेकिन फल नहीं।

घर में लगे लाला लाला रसीले टमाटर हमारे गार्डन का आकर्षण केंद्र बन जाते हैं।

लेकिन हम तब निराश हो जाते हैं जब लंबे इंतजार के बाद भी हमें उनके फलों का स्वाद नहीं मिल पाता.

लेकिन यह हमारी देखभाल में कमी के कारण भी हो सकता है, तो आइए जानते हैं कि टमाटर के पौधों पर फल क्यों नहीं आते।

पॉलिनेशन की कमी  

परागण की कमी के कारण टमाटर के पौधे में फल नहीं आते हैं, ऐसी स्थिति में आपको हाथ से परागण करना चाहिए।

टमाटर के पौधों को गर्म तापमान पसंद है लेकिन अधिक गर्मी नहीं। उनके लिए आदर्श विकास तापमान 20-30°C के बीच है।

गरम तापमान:

आपको टमाटर के पौधों पर उन उर्वरकों का उपयोग करने से बचना चाहिए जिनमें नाइट्रोजन की उच्च मात्रा होती है।

नाइट्रोजन का उच्च स्तर: 

टमाटर के पौधे में फल न आने का कारण कीट और रोग भी हैं इसलिए पौधे की देखभाल करें और नीम तेल का प्रयोग करें।

कीट एवं रोग:

टमाटर के पौधे को ऐसे स्थान पर लगाएं जहां प्रतिदिन कम से कम 6-8 घंटे सीधी धूप मिले।

धूप और तापमान:

देखभाल के दौरान आपको हमेशा खराब शाखाओं और पत्तियों की प्रूनिंग कर देना चाहिए।

प्रूनिंग करें:

फर्टिलाइजर से लेकर कीटनाशक तक का काम करती है ये खास चीज!

OrganicBazar.Net