गार्डनिंग में छोटी जगह का करना है ज्यादा यूज़ तो अपनाएं ये 5 ट्रिक्स!  

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

घर में छोटी सी जगह का उपयोग करके बागवानी करना प्रकृति से जुड़ने का एक अच्छा तरीका है।

आप अपने घर की बालकनी, आंगन या कोने का उपयोग करके कई लाभ उठा सकते हैं।

आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने घर की छोटी-छोटी जगहों को गार्डन में बदल सकते हैं।

जब छोटी सी जगह में बागवानी करना हो तो आप पालक, मेथी, बैंगन, टमाटर, जैसी  सब्जियां चुने।

सही किस्में उगाना:

बालकनी या छत पर जगह की कमी है, तो गार्डन बनाने और पौधे उगाने के लिए वर्टिकल स्पेस का यूज़ शानदार तरीका है।

वर्टिकल गार्डनिंग करें:

अगर आपके घर पर जगह की कमी हो, तो पौधे लगाने के लिए हैंगिंग बास्केट सबसे अच्छा ऑप्शन है।

हैंगिंग बास्केट में लगाएं पौधे:

छ्त पर गार्डनिंग करने में गमले ज्यादा जगह घेरते हैं। ऐसे में आप क्यारियां या फिर रेक्टेंगुलर ग्रो बैग का यूज़ करें।

क्यारियों में करें गार्डनिंग:

बालकनी में बेल वाली सब्जियों जैसे कि खीरा,करेला आदि को उगाना चाहते हैं, तो उन्हें क्रीपर नेट के सहारे दें।

पौधों को क्रीपर नेट पर उगाएं:

पौधों को मुरझाने से बचाना है तो गार्डन सॉइल में ऐसे करें वर्मी क्यूलाइट का यूज़!

OrganicBazar.Net