दिवाली में घर की हवा को रखना है शुद्ध तो आज ही घर ले आएं ये पौधे।

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

दिवाली नजदीक आते ही वायु प्रदूषण काफी बढ़ जाता है, जिससे हमें कई बीमारियों का खतरा रहता है।

ऐसे में हम बाहरी वातावरण को तो साफ नहीं रख सकते लेकिन घर की हवा को साफ रख सकते हैं।

ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते है की घर की हवा को शुद्ध रखने के लिए आपको कई तरह के पौधे लगाने चाहिए।

तो आइए जानते हैं कि दिवाली पर हमें अपने घरों में कौन से पौधे लगाने चाहिए।

एरेका पाम एक इनडोर पौधा है जो घर के वातावरण को ठंडा और हवा से ज़ाइलीन और टोल्यूनि को फ़िल्टर करता है।

एरेका पाम:

वायु प्रदूषण को सोखने के लिए एलोवेरा एक प्रभावी पौधा है।

एलोवेरा:

पीस लिली एक इंडोर प्लांट है यह घर की हवा को शुद्ध करने का काम करता है।

पीस लिली:

स्नेक प्लांट एक सदाबहार बारहमासी पौधा है जो कम देखभाल में भी अच्छे से बढ़ता है।

स्नेक प्लांट:

अगर आप अपने घर की हवा को शुद्ध और सुंदर बनाना चाहते हैं तो यह पौधा सबसे अच्छा विकल्प है।

एजेलिया:

स्पाइडर प्लांट हवा के कणों से फॉर्मेल्डिहाइड और जाइलीन जैसे हानिकारक केमिकल को हटाने में मदद करता है।

स्पाइडर प्लांट:

गोल्डन पोथोस दिखने में जितने आकर्षक लगते है यह उतने ही हमारे घर के लिए भी फायदेमंद हैं।

गोल्डन पोथोस:

घर में चाहते है जंगल जैसा एहसास तो आपके लिए परफेक्ट है ये प्लांट!

OrganicBazar.Net