पौधों को मुरझाने से है बचाना तो ऐसे करें वर्मी क्यूलाइट का इस्तेमाल!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

क्या आप भी अपने गार्डन की मिट्टी में कुछ ऐसी चीज़ मिलाने की तलाश में हैं जिससे उसकी गुणवत्ता में सुधार हो?

यदि हाँ तो बागवानी एक्सपर्ट्स का कहना है कि वर्मी क्यूलाईट इसके लिए बेस्ट रहेगा।

वर्मी क्यूलाइट एक प्राकृतिक खनिज है जो पौधों के लिए कई तरह से उपयोगी है।

आइए जानते हैं गार्डन में वर्मी क्यूलाइट के फायदों के बारे में जो इसे बागवानी के लिए जरूरी बनाता है।

वर्मीकुलाइट अधिक पानी को सोखता है। इसी वजह से यह मिट्टी को लम्बे समय तक नम बनाये रखता है।

मिट्टी में नमी बनाए रखना:

आपको नम मिट्टी पसंद करने वाले पौधों में वर्मीक्यूलाईट जरूर मिलाना चाहिए जैसे हाइड्रेंजिया और फ़र्न।

नम मिट्टी वाले पौधे:

वर्मी क्यूलाइट का प्रयोग मिट्टी की क्वालिटी मे सुधार के साथ मल्चिंग में भी कर सकते है।

मल्चिंग के तरह करें यूज़:

अगर आप छत पर गार्डनिंग करते हैं तो मिट्टी को हल्का एवं भुरभुरा बनाने के लिए वर्मी क्यूलाइट का यूज़ करें।

मिट्टी को हल्का बनाएं:

थोड़ा सा कबाड़, थोड़ा सा जुगाड़ से इस तरह तैयार करें अपना विंटर गार्डन!

OrganicBazar.Net