सर्दियों में भी खिलेंगे गुलाब के ढेरो फूल, बस अपनाएं देखभाल का यह तरीका! 

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

सर्दी के मौसम में गार्डन या बालकनी में लगे पौधे ठंडी हवाओं के चलते ख़राब हो सकते है.

गुलाब भी उन खूबसूरत और नाजुक पौधों में से एक है जिनकी सर्दियों में खास देखभाल करनी होती है।

यह पौधा बहुत ही नाजुक होता है लेकिन जब इसके फूल खिलते हैं तो आपकी नजरें कहीं और नहीं टिकतीं।

तो सर्दियों में गुलाब की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

धूप में रखें:

सर्दियों में गुलाब के पौधे को अच्छी धूप वाली जगह पर रखें।

1

पानी दें:

सर्दी के मौसम में गुलाब के पौधे को ज्यादा पानी देना जरूरी नहीं है। केवल सुबह पानी दें।

2

गुलाब की मल्चिंग करें:

अपने गुलाब के पौधे को अधिक ठंड से बचाने के लिए गीली घास से उसकी मल्चिंग करें। 

3

पौधे की प्रूनिंग करें

सर्दियों में, पौधे से मृत, सूखी और लंबी पुरानी शाखाओं की प्रूनिंग करें ताकि नई ग्रोथ जल्दी हो सके।

4

गुलाब की डेडहेडिंग करें

विंटर सीजन के समय आप गुलाब के पौधे को स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने के लिए पौधे की डेडहेडिंग कर सकते हैं।

5

बेस्ट फर्टिलाइजर दें:

सर्दियों में अधिक फूलों के लिए गुलाब में केले का छिलका, चाय की पत्ती, वर्मी कम्पोस्ट और कोको पीट मिलाएं।

6

हवाओं से बचाव:

सर्दी के मौसम में गुलाब के पौधों को रात के समय ठंडी हवाओं से बचाना जरूरी है, ऐसे में आप प्लास्टिक कवर का यूज़ करें।

7

बीमारियों से बचाएं:

सर्दियों में गुलाब के पौधे आसानी से संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए नियमित जांच करें और नीम के तेल का इस्तेमाल करें।

8

गुलाब के फूलों से भर जायेगा गमला, बस डालें ये सीक्रेट पानी!

OrganicBazar.Net