Om Thakur
www.organicbazar.net
LAB
आमतौर पर टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसका उपयोग अधिकतर रसोई में किया जाता है। इस स्टोरी में हम आपको बताएंगे कि आप घर पर गमले में टमाटर को कैसे उगा सकते हैं?
टमाटर के बीजों को अनुकूल तापमान 21°C से 27°C में वर्षभर उगाना संभव है। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप टमाटर के बीजों को जून-जुलाई, अक्टूबर-नवम्बर और जनवरी के महीने में लगा सकते हैं।
टमाटर उगाने की सामग्री !
उत्तम किस्म के बीज
गमला या ग्रो बैग
आर्गेनिक खाद
पानी
मिट्टी
गमला या ग्रो बैग में मिट्टी लें
आप टमाटर को 12 x 12 इंच या अपनी सुविधा के अनुसार बड़े गमले या ग्रो बैग को चुन सकते हैं। गमले में उपयोगी मिट्टी भरें। मिट्टी भरते समय गमले को ऊपर से 3 इंच खाली छोड़ें।आप इसमें मिट्टी भरकर, नमी के लिए पानी का छिडकाव करें।
टमाटर के बीज
आप ग्रो बैग की मिट्टी में लगभग 1/4 से 1/2 इंच गहराई पर 2 से 3 बीज लगा सकते हैं। गमले में लगे हुए बीजों को मिट्टी से अच्छी तरह ढक दें। यदि आप ऑनलाइन उत्तम किस्म के बीज खरीदना चाहते हैं तो नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें।
अंकुरण
गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में बीज लगाने के बाद, टमाटर के बीज लगभग 7 से 14 दिन के अंदर अंकुरित हो सकते हैं। बीजों का अंकुरण आसपास के वातावरण व बीज की किस्म से प्रभावित होने के कारण समय कम या ज्यादा हो सकता है।
टमाटर उगाने के लिए पानी
पानी की कमी के कारण टमाटर का पौधा सूखने पर नष्ट हो सकता है, अतः इसे जरूरत पड़ने पर समय-समय पर पानी देते रहें। गमले में फब्बारे के रूप में इतना पानी दें की नमी बनी रहे।
टमाटर के पौधे के लिए खाद
आप टमाटर के पौधों में तेजी से विकास के लिए जैविक उर्वरक जैसे वर्मीकम्पोस्ट, पुरानी गोबर की खाद आदि का उपयोग कर सकते हैं।ऑनलाइन जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें ।
टमाटर के पौधों की मल्चिंग
टमाटर के पौधे लगे गमले की मिट्टी को सूखने से बचाने और खरपतवारों को उगने से रोकने के लिए आप अपने पौधों के चारों ओर मिट्टी में गीली घास डालें। यदि आपके पौधे के आसपास खरपतवार उग आते हैं तो उन्हें हटा दें।
उचित धूप
टमाटर का पौधा धूप के अभाव में या अधिक धूप मिलने पर खराब हो सकता है, अतः ध्यान रखे कि पौधे को रोजाना 6-8 घंटे की धूप मिलती रहे।
टमाटर कब तोड़ें?
गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में पौधे लगाने के लगभग 2 से 3 महीने के बाद आपको ताजे और स्वादिष्ट टमाटर तोड़ने को मिल सकते हैं।
आपको स्टोरी में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर जरुर करें। ऐंसी ही अन्य स्टोरी जानने के लिए विजिट करें OrganicBazar.Net