सावन में ऐसे लगाएं घर पर गमलो में 3-5 पत्तियों वाला बेल पत्र का पौधा!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

सावन का महीना शुरू हो चुका है, ऐसे में आपको भी घर में नए पौधे लगाना  चाहिए।

जिसमें सावन में बेल पत्र का पौधा लगाना बहुत ही शुभ और फलदायी माना जाता है।

 3-5 पत्तियों वाली बेलपत्र का पौधा आप गमलों में आसानी से उगा सकते हैं बस इन स्टेप्स को फॉलो करके।

आप बेल पत्र का पौधा बीज या शाखा की कटिंग से भी गमलो में उगा सकते हैं।

बीज या कटिंग  

3 से अधिक पत्तियों वाली बेल पत्र उगाने के लिए, आपको उसी पौधे की कटिंग को लगाना होगा।

3-5 पत्तों वाला बेलपत्र:

बेल पत्र के लिए आपको थोड़ा बड़ा गमला या ग्रो बैग चुनना चाहिए क्योंकि इसका पौधा बहुत तेजी से बढ़ता है।

बड़े गमले का चयन करें:

अब पौधे लगाने के लिए रेत, कोकोपीट, वर्मीकम्पोस्ट और गोबर की खाद मिलाकर गमले की मिट्टी तैयार करें।

मिटटी तैयार करें:

अब आप बेल की कटिंग लगाएं क्योंकि बीजो से पेड़ तैयार होने में समय लग सकता है।

कटिंग लगाएं:

कटिंग लगाने के बाद गमले को कुछ दिनों के लिए छायादार जगह पर रख दें।

गमले को धूप में रखें:

जब पौधा बड़ा हो जाए तो ऊपर से निकलने वाली पत्तियों को पिंच कर हटा दें, ताकि पौधे में अधिक पत्तियां लगे।

ऊपरी पत्तियों को पिंच करें:

OrganicBazar.Net

विटामिन से भरपूर हैं ये मानसूनी फल और सब्जियां, जानिए इन्हें घर पर लगाने का तरीका!