बारिश के मौसम में सभी पौधों को देने के लिए बेस्ट हैं ये ऑर्गेनिक खाद!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

बरसात के मौसम में पौधों को विकास के लिए उन्हें न्यूट्रिएंट्स देना जरूरी होता है।

कई लोगों को यह समझ नहीं आता कि इस महीने में पौधों को कौन सी खाद देनी चाहिए।

मानसून में अच्छी देखभाल से पौधे प्रचुर मात्रा में फल, फूल और सब्जियां दे सकते हैं।

नीम खली मानसून के दौरान सभी पौधों के लिए बेस्ट जैविक खाद है, जो पौधों के विकास के साथ उन्हें बीमारियों से भी बचाती है।

मानसून की बेस्ट खाद; 

आप नीम पाउडर को सीधे मिट्टी में मिला दें या फिर इसका घोल बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

उपयोग करने का तरीका:

आप 1/2 kg नीम की खली को 10 लीटर पानी में मिलाकर 24 घंटे के लिए छायादार स्थान पर रख दें।

घोल तैयार करने की विधि;

24 घंटे के बाद, इस खाद का उपयोग करने से पहले घोल में और पानी मिलाकर पतला कर लें।

घोल को पतला करें:

इस तरल उर्वरक को आप वाटर कैन में भरकर पौधे के चारों ओर डालें।

पौधों की चारो तरफ डालें:

नीम की खली जड़ और मिट्टी को रोगजनक कीड़ों से दूर रखती है और सब्जियों और फूलों की उपज 15 से 25 प्रतिशत तक बढ़ा देती है।

नीम खली के फायदे:

OrganicBazar.Net

डायबिटीज को तुरंत कंट्रोल करने वाले यह 5 पौधे: किचन गार्डन में जरूर लगाएं!