www.organicbazar.net
by samiksha tiwari
बरसात के मौसम में पौधों को विकास के लिए उन्हें न्यूट्रिएंट्स देना जरूरी होता है।
कई लोगों को यह समझ नहीं आता कि इस महीने में पौधों को कौन सी खाद देनी चाहिए।
मानसून में अच्छी देखभाल से पौधे प्रचुर मात्रा में फल, फूल और सब्जियां दे सकते हैं।
नीम खली मानसून के दौरान सभी पौधों के लिए बेस्ट जैविक खाद है, जो पौधों के विकास के साथ उन्हें बीमारियों से भी बचाती है।
आप नीम पाउडर को सीधे मिट्टी में मिला दें या फिर इसका घोल बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप 1/2 kg नीम की खली को 10 लीटर पानी में मिलाकर 24 घंटे के लिए छायादार स्थान पर रख दें।
24 घंटे के बाद, इस खाद का उपयोग करने से पहले घोल में और पानी मिलाकर पतला कर लें।
इस तरल उर्वरक को आप वाटर कैन में भरकर पौधे के चारों ओर डालें।
नीम की खली जड़ और मिट्टी को रोगजनक कीड़ों से दूर रखती है और सब्जियों और फूलों की उपज 15 से 25 प्रतिशत तक बढ़ा देती है।
OrganicBazar.Net