सूख रही हैं पीस लिली की पत्तियां, 

जानिए इन्हें दोबारा हरा-भरा करने के उपाय! 

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

पीस लिली अपने सुन्दर सफेद फूलों के लिए हाउस प्लांट्स की सबसे  पॉपुलर वैरायटी में से एक है।

अगर पीस लिली के पौधों की देखभाल ठीक से की जाए तो इनमें खिलने वाले फूल काफी वक़्त तक अपनी खूबसूरती बरकरार रख सकते हैं।

अगर आपके घर में लगा पीस लिली का पौधा सूख रहा है या फूल नहीं आ रहे हैं तो इन टिप्स को फॉलो कर आप पौधे को स्वस्थ रख सकते हैं।

पीस लिली को घर के बाहर न रखें, इसे हमेशा खिड़की के पास ऐसे जगह पर रखें जहां पर इंडाइरेक्ट सनलाइट आती हो।

पौधे के लिए सही जगह चुनें:

पीस लिली की पत्तियाँ पानी न देने पर भी सूख जाती हैं, इसलिए उन्हें भरपूर पानी दें और अच्छी जल निकासी वाले गमलों में लगाएं।

पीस लिली को भरपूर पानी दें: 

पीस लिली के पौधे ट्रोपिक माहौल वाली हयूमिडिटी में अच्छे से ग्रोथ करते है इसलिए हफ्ते में कई बार स्प्रे बोतल से पत्तियों को नम करें।

हफ्ते में 4 बार पत्तियों को नमी दें : 

लिलीज़ बहुत ही सेंसिटिव प्लांट्स होते हैं इन्हे न्यूट्रीएंट्स सप्लिमेंट्स देने के लिए आप केवल जैविक खाद जैसे प्लांट ग्रोथ प्रमोटर या एनपीके का ही उपयोग करें।

जैविक फ़र्टिलाइज़र का यूज़ करें:

यदि पौधे की ग्रोथ अचानक रुक जाये तो यह संकेत करता है की उन्हें बड़े गमलो या ग्रो बैग में अच्छे पॉटिंग मिक्स में ट्रांसफर करने की जरुरत है।

प्लांट को कंटेनर में ट्रांसफर करें:

यदि आपको पीस लिली की मिट्टी की सतह पर या पत्तियों पर सफेद या भूरे रंग की फजी ग्रोथ दिखाई देती है, तो तुरंत कम्पोस्ट टी, दालचीनी पाउडर या नीम तेल का छिड़काव करें।

फंगस से प्रभावित प्लांट को साफ करें : 

अपनी खाली बालकनी सजाएँ इन 

साल के 365 दिन खिलने वाले फूलों से!

OrganicBazar.Net