चेरी टमाटर की लोगों के बीच है खूब 

डिमांड, तो आसानी से गमले में ऐसे लगाएं!  

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

चेरी टमाटर आजकल लोगो के बीच सबसे अधिक डिमांड वाली किस्म बन गयी है।  

यह अपने छोटे गोल-मटोल लाल रंग और गेंद जैसी आकार के कारण देखने में जितने मजेदार लगते है उतना ही इसका मीठा स्वाद हमें लाजवाब कर देता है।

तो फिर, अगर आपने भी घर पर चेरी टमाटर उगाने का मन बना लिया है, तो ये कुछ खास बातें हैं जो इसे उगाते समय आपके काम आएंगी।

चेरी टमाटर की कई किस्में हैं, जिनमें से सबसे अच्छी सन गोल्ड, सन शुगर, चैडविक फॉक्स और स्वीट ट्रीट है जिन्हे आप आसानी से गमलों में उगा सकते हैं।

अच्छी किस्मों का चयन करें;

आप चेरी टमाटर को लगाने के लिए वेल ड्रैनेड 12 x 12 इंच (चौड़ाई x ऊंचाई) वाले ग्रो बैग का उपयोग करें क्योंकि ग्रो बैग पौधे की देखभाल को आसान बनता है। 

चेरी टमाटर के लिए सही गमले;

अगर आप अपने घर में लगे चेरी टमाटर के पौधे से ढेर सारे टमाटर पाना चाहते हैं तो पौधे को समान्य मिट्टी की जगह पॉटिंग मिक्स में लगाएं।

उपजाऊ पॉटिंग मिक्स यूज़ करें;

पर्याप्त धूप में चेरी टमाटर के पौधे अच्छी तरह से ग्रो करते हैं इसलिए, पौधे लगे गमले या ग्रो बैग को ऐसी जगह पर रखें, जहां रोजाना कम से कम 6-8 घंटे की धूप आती हो। 

गमले को धूप में रखें;

 चेरी टमाटर के पौधों को अच्छी तरह बढ़ने के लिए पानी की जरुरत होती है और इस बात का ध्यान रखें कि गमले में जल भराव न हो। 

पौधे को पानी दें;

मीठे और ढेरो टमाटर पाने के लिए वर्मीकम्पोस्ट, रॉक फॉस्फेट, गोबर की खाद जैसे जैविक उर्वरकों का उपयोग करें।

उर्वरक का इस्तेमाल करें;

आमतौर पर टमाटर के पौधों पर रोग और कीट बहुत जल्दी अपना घर बना लेते हैं, इसलिए बीमारियों को दूर रखने के लिए आपको नीम तेल का इस्तेमाल करना चाहिए।

 रोग पर नियंत्रण करें;

आलू और प्याज के छिलकों से बनी खाद:

 गार्डन को फल और फूलों से भर देगी! 

OrganicBazar.Net