बड़े काम का है नारियल का छिलका 

गार्डन में ऐसे करें इस्तेमाल ! 

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

जैसे नारियल खाना आपके सेहत के लिए फायदेमंद होता हैं वैसे इसके छिलके भी हमारे गार्डन के पौधों के लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकते है।

कई लोग तो इसे घर का कूड़ा समझकर फेंक देते हैं, लेकिन अगर आपके यहां भी पौधे लगे हैं तो यह उनके लिए बेहतरीन खाद का काम कर सकता है।

नारियल के छिलकों में पोषक तत्व को स्टोर करने की असीमित क्षमता होती हैं, जिनका इस्तेमाल अगर आप पौधों के लिए करेंगे तो उन्हें कई फायदे आसानी से मिल सकते हैं।

 कोको पीट बनाने में :

नारियल के छिलकों का इस्तेमाल कर आप घर पर ही कोको पीट  तैयार कर सकते हैं।

ड्रेन बनाएं रखने में:

नारियल के छिलको को आप गमले में मिट्टी भरने से पहले फैला दे ऐसा करने से ड्रेन होल बंद नहीं होंगे और पौधे सड़ेंगे नहीं।

मिट्टी को पोरस बनाने में:

यदि आप मिट्टी में नारियल के छिलके मिलाते हैं, तो यह मिट्टी को पोरस बनाता है, जिससे पौधों की जड़ों को पर्याप्त ऑक्सीजन मिलती है।

मिट्टी को उपजाऊ बनाने में :

आप नारियल के छिलकों से खाद बनाकर मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी को दूर किया जा सकता है, बस इसमें जैविक खाद और उर्वरक मिलाकर इस्तेमाल करना होगा।

कीटों को दूर रखने मे;

नारियल के छिलकों का इस्तेमाल करके आप पौधों और मिट्टी से कीटों को दूर रख सकते हैं और अपने पौधे की उम्र भी बढ़ा सकते हैं

मल्चिंग करने में;

पौधों की मल्चिंग करने में नारियल के छिलके बहुत काम में आते हैं। नारियल की नट में आप बीज या छोटा पौधा भी उगा सकते हैं।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !

OrganicBazar.Net

अन्य स्टोरी को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !