By: Om Thakur
www.organicbazar.net
LAB
पेड़-पौधे सभी लोगों को पसंद होते हैं तथा इन्हें उगाने के लिए स्थान के रूप में अपने घर पर बना टेरेस गार्डन उचित होता है। हमारे आस-पास के पेड़-पौधे हमें प्रकृति से जुड़ा हुआ रखते हैं। अगर आप भी पौधे लगाना चाहते हैं लेकिन आपके पास पौधे लगाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। तो आप इन्हें अपने घर पर बने टेरेस गार्डन में गमले या ग्रो बैग में लगा सकते हैं।
घर की छत पर उगाए जाने वाले बेस्ट प्लांट्स !
आप अपने टेरेस गार्डन को हरा-भरा रखने व आकर्षक बनाने के लिए अपने छत पर लगाये जाने वाले विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे फल, फूल, सजावटी पौधे और सब्जियां लगा सकते हैं। नीचे कुछ प्लांट्स की जानकारी दी गई है जिन्हें आप अपने टेरिस गार्डन में गमले या ग्रो बैग में आसानी से लगा सकते हैं।
टेरेस गार्डन में उगाए जाने वाले बेस्ट फल !
अगर आप टेरिस गार्डन में फल वाले पौधे उगाना चाहते हैं पर आप समझ नहीं पा रहें कि रूफटॉप गार्डन में कौन से फल वाले पौधे उगाना सही होगा।
टेरेस गार्डन में उगाए जाने वाले बेस्ट फल !
हम आपको कुछ ऐसे फल वाले पौधों के बारे में बताने जा रहें हैं, जिन्हें आप अपने छत पर गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में आसानी से उगा सकते हैं। छत पर उगाये जाने वाले फल निम्न हैं:
सेब (Apple) स्ट्रॉबेरी (Strawberry) बेर (Plum) नींबू (Lemon) संतरा (Orange) अमरूद (Guava) केला (Banana) अनानास (Pineapple) चेरी (Cherry) अनार (Pomegranate)
टेरेस गार्डन में उगाए जाने वाले बेस्ट फूल !
अपने टेरेस गार्डन में रंग-बिरंगे फूल लगाना लगभग सभी को पसंद होता है। ये रंग-बिरंगे फूल न केवल हमे अच्छे लगते हैं, बल्कि यह हमारे घर की सुन्दरता को बढ़ाने में भी मदद करते हैं।
टेरेस गार्डन में उगाए जाने वाले बेस्ट फूल !
छत पर उगाये जाने वाले फूल निम्न हैं:
गेंदा (Marigold) बालसम (Balsam) कॉसमॉस (Cosmos) गेलार्डिया (Gaillardia) गोम्फ्रेना (Gomphrena) पोर्टुलाका (Portulaca) नैस्टर्टियम (Nasturtium) सूरजमुखी (Sunflower) जीनिया (Zinnia) वर्बेना (verbena) इम्पेतिन्स (Impatiens) लैवेंडर (Lavender) सेलोसिया (Celosia) कोलियस (Coleus) साल्विया (Salvia)
टेरेस गार्डन में उगाए जाने वाले सजावटी पौधे !
अगर आप टेरिस गार्डन में सजावट के लिए पौधे उगाने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे प्लांट्स के नाम बताएंगे, जो आपके गार्डन को सुंदर व आकर्षक बनाते हैं। जैसे:
मोंस्टेरा (Monstera) बॉक्सवुड (Boxwood) रबर प्लांट (Rubber plant) अरेका पाम (Areca palm) पोथोस (Pothos) एग्लोनिमा (Aglaonema) जेड प्लांट (Jade plant) शतावरी फर्न (Asparagus fern) चाइनीज मनी प्लांट (Chinese money plant) ड्रेगन ट्री (Dragon tree) कैलाथिया (Calathea) पोनीटेल पाम (Ponytail palm)
घर की छत पर लगाई जाने वाली प्रमुख सब्जियां !
आजकल अधिकतर लोग अपने घर पर गार्डन में सब्जियां उगाना पसंद करते हैं, ताकि उन्हें केमिकल मुक्त सब्जियां प्राप्त हो सके। जैविक खाद के प्रयोग से आप घर पर ही स्वस्थ और ताजी सब्जियां उगा सकते हैं।
घर की छत पर लगाई जाने वाली प्रमुख सब्जियां !
नीचे कुछ सब्जियों के नाम दिए जा रहे हैं जिन्हें आप टेरिस गार्डन में गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में आसानी से उगा सकते हैं। छत पर उगाई जाने वाली सब्जियां निम्न हैं:
आलू (Potato) टमाटर (Tomato) प्याज (Onion) धनिया (Coriander) बैंगन (Eggplant) शिमला मिर्च (Capsicum) बीन्स (Beans) लेट्यूस (Lettuce) मटर (Pea) चुकंदर (Beetroot) पालक (spinach) पत्तागोभी (Cabbage) फूलगोभी (Cauliflower) भिण्डी (Okra) लौकी (Bottle Gourd) करेला (Bitter Gourd)
आशा है कि, इस स्टोरी में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। हमारी और भी उपयोगी स्टोरी पढने के लिए OrganicBazar.Net पर विजिट करें।