by samiksha tiwari

रासायनिक उर्वरकों

का उपयोग किए बिना आर्गेनिक

गार्डन कैसे तैयार करे!

ऑर्गेनिक गार्डनिंग एक ऐसा तरीका है, जिसमें हम अपने घर पर ही सब्जियां और फल उगाते हैं, वह भी बिना किसी केमिकल के उपयोग से। वर्तमान में अधिकांश बागवान जैविक गार्डनिंग की ओर अपने कदम बढ़ा रहे हैं। यदि आप बागवानी में नए हैं और यह नहीं समझ पा रहे हैं कि जैविक बागवानी कैसे शुरू करें, तो यह स्टोरी आपके लिए ही है।

1

उचित स्थान चुने :

सबसे पहले आर्गेनिक गार्डन तैयार करने के लिए ऐसी जगह का चुनाव करें जहां पर्याप्त धूप आती हो और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी हो, आप मिट्टी की जगह पॉटिंग मिक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2

मिट्टी तैयार करें:

अपने बगीचे में फल या सब्जियों के बीज लगाने से पहले उस जगह से खरपतवार निकाल दें और मिट्टी तैयार करते समय उसमें गोबर की खाद,  वर्मीकम्पोस्ट जैसी प्राकृतिक खाद जरूर मिलाएं।

3

पौधे चुने :

आपको अपने बगीचे में ऐसे पौधों का चयन करना चाहिए जो आपके स्थान के वातावरण और परिस्थितियों के लिए उपयुक्त हों और कीटों के प्रतिरोधी भी हों जिससे कि उनकी लागत भी कम आए।

4

नियमित पानी दें:

अपने जैविक गार्डन में आपको जिस बात का ध्यान देना है वह यह है कि मौसम के अनुसार पौधों को पर्याप्त मात्रा में पानी दें, लेकिन उनमें जल भराव की स्थिति पैदा न करें।

5

कीट नियंत्रण:

आप अपने बगीचे में प्राकृतिक तरीकों से कीटों को नियंत्रित करने की कोशिश कर सकते हैं जैसे कि हर्बल पौधे लगाना, ऐसे फूल लगाना जो परागणकों को आकर्षित करते हैं और आप प्राकृतिक नीम के तेल का उपयोग भी कर सकते हैं।

प्राकृतिक उर्वरकों का उपयोग:

पौधों की वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए आपको प्राकृतिक खाद जैसे हड्डी का चूरा (बोन मील), कम्पोस्ट खाद, वर्मीक्यूलाईट का उपयोग करना चाहिए, जिससे मिट्टी की संरचना में सुधार होगा और पौधे स्वस्थ रहेंगे।

साथी रोपण करें: 

सहयोगी रोपण एक दूसरे पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है, जैसे टमाटर के पौधों के साथ गेंदा का पौधा लगाना, इससे उनमें कीट लगने की संभावना काफी कम हो जाती है।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !

OrganicBazar.Net

अन्य स्टोरी को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !