by samiksha tiwari

बिना सॉइल टेस्टिंग मीटर

 जांच कैसे करे!

 के गमले की मिट्टी में नमी की

पानी पौधों की सभी जैविक प्रक्रियाओं को पूरा करने में मदद करता है। अगर आपके बगीचे की मिट्टी में नमी का स्तर कम या अधिक है, तो यह आपके पौधे को प्रभावित कर सकता है, इसलिए मिट्टी में सूखेपन की जांच करना बहुत जरूरी है

सॉइल मीटर टेस्ट के अतिरिक्त मिट्टी का परीक्षण करने के कुछ घरेलू तरीके हैं। आप मिट्टी की जांच कुछ गार्डनिंग टूल्स जैसे- खुरपा, ट्रॉवेल आदि की मदद से कर सकते हैं। अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर पर गमले की मिट्टी की जांच कैसे करें। 

यह गमले की मिट्टी की जांच करने का सबसे आसान तरीका है।इस विधि से आप मिट्टी में पानी की कमी और अधिकता दोनों का पता लगा सकते हैं।

सॉइल फिंगर टेस्ट

बिना सॉइल टेस्टिंग मीटर के मिट्टी की नमी की जांच करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है। 

जांच करने की विधि:- 

सबसे पहले जांच करने के लिए पौधे की जड़ों के आसपास ही स्थान चुनें।

स्टेप 1 

अब अपनी तर्जनी उंगली को आधा मिट्टी में लगभग 2 इंच की गहराई तक डुबाने की कोशिश करें।

स्टेप 2 

आसानी से उंगली मिट्टी के अंदर नहीं जाती है, तो इसका मतलब है, कि मिट्टी बहुत अधिक सूखी और कॉम्पेक्ट है।

स्टेप 3  

मिट्टी कम्पोस्ट होने पर आपको मिट्टी में गुड़ाई करनी होगी और पौधे को नियमित कई दिनों तक पानी देना होगा।

स्टेप 4   

आप इस पूरी प्रक्रिया में किसी गार्डनिंग टूल की हेल्प ले सकते हैं और नमी की जाँच कर सकते हैं।

स्टेप 5 

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !

OrganicBazar.Net

अन्य स्टोरी को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !