by samiksha tiwari

टॉप 7 इनडोर 

 (डेजर्ट प्लांट्स)!   

रेगिस्तानी पौधे

क्या आपको घर में इनडोर प्लांटिंग के जरिये पेड़-पौधे लगाना पसंद है, लेकिन आपके पास उनकी देखभाल करने के लिए समय नहीं है, ऐसे में आपके लिए डेजर्ट प्लांट्स लगाना एक बढ़िया विकल्प होंगा और यह एक बेस्ट डेकोरेटिव प्लांट भी होते है। 

 इनडोर रेगिस्तानी पौधे (डेजर्ट प्लांट्स)

एलोवेरा एक आसान रखरखाव वाला पौधा है, आप इसे किचन गार्डन के गमलों में उगा सकते हैं

एलोवेरा

यह एक छोटा सदाबहार सुकुलेंट प्लांट है, यह आपके घर में सुन्दरता को बनाए रखने में आपकी मदद करेंगे।

घोस्ट प्लांट

अफ्रीकन मिल्क ट्री बहुत कुछ कैक्टस जैसा दिखता है, इसे बढ़ने के लिए कम पानी की जरुरत होती है।

अफ्रीकन मिल्क ट्री

प्रिक्ली पेअर कैक्टस को शुरुआती गर्मियों में लगाएं। इसे बढ़ने के लिए इसे कम पानी व पूर्ण सूर्य प्रकाश की आवश्यकता होती है।

प्रिक्ली पेअर कैक्टस

जेड प्लांट यह एक लोकप्रिय सकुलेंट हाउसप्लांट है जेड प्लांट कम पानी में उगना पसंद करते हैं

जेड प्लांट

रेगिस्तानी पौधे बनी ईयर कैक्टस  एक लोकप्रिय हाउसप्लांट है जो न केवल आकर्षक है, बल्कि कम रखरखाव वाला भी होता है।

बनी इयर्स कैक्टस

ओल्ड लेडी कैक्टस जिसकी बनावट गोलाकार होती है, यह रेगिस्तानी पौधा समूह में बढ़ना पसंद करता है

ओल्ड लेडी कैक्टस

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !

OrganicBazar.Net

अन्य स्टोरी को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !