शेड नेट क्यों है फायदेमंद टेरिस गार्डन के लिए !

samiksha tiwari  www.organicbazar.net

गर्मियों में पौधों को तेज धूप और गर्मी से बचाने के लिए शेड नेट का इस्तेमाल किया जाता है। आप अपने टेरिस गार्डन पौधों की जरुरत के अनुसार, अधिक गर्मी, ठंड व बरसात के मौसम में शेड नेट लगा सकते हैं।

सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी किरणों और तेज धूप से पौधों को बचाने के आधार पर अलग-अलग प्रकार के शेड नेट होते हैं।

आप पौधों की जरुरत के अनुसार 15%, 35%, 40%, 50%, 75% और 90% क्षमता वाले शेड नेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

टॉप 4

शेड नेट के प्रकार 

हरा x हरा मिक्स शेड नेट

हरा x काला मिक्स शेड नेट

व्हाइट x ब्लैक मिक्स शेड नेट

ब्लैक x ब्लैक मिक्स शेड नेट

गर्म वातावरण से बचने के लिए टमाटर, मिर्च, मक्का आदि फसलों के लिए शेड नेट का प्रयोग किया जाता है

Heart

शेड नेट गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में नमी बनाए रखने में सहायक होता है।

Heart

 वायुमंडलीय तत्वों जैसे आर्द्रता, तापमान और कार्बन डाइऑक्साइड के स्तर को  नियंत्रित किया जा सकता है, जिससे पौधों का उचित विकास हो सके।

Heart

 शेड नेट गर्मी के मौसम में पौधों की उपज बढ़ाने में सहायक होता है।

Heart

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !

OrganicBazar.Net

अन्य स्टोरी को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !