गार्डन में खरपतवार को कैसे नियंत्रित करे! 

samiksha tiwari  www.organicbazar.net

आप अपने गार्डन में  प्राकृतिक तरीके अपना कर  खरपतवार को बड़ी ही आसानी से खत्म कर सकते है और अपने होम गार्डन को साफ एवं खूबसूरत बना सकते है।

होम गार्डन में अन्य पौधे के साथ उगने वाली खरपतवार पौधे की ग्रोथ को कम करता है तथा पर्याप्त मात्रा में पौधों को पोषक तत्व लेने में रुकावट पैदा करता है।

खरपतवार के लिए यह प्राकृतिक उपाय ;

गार्डन में लगे पौधे की आपको मल्चिंग करना चाहिए जिससे खरपतवार को पर्याप्त धूप नहीं मिलेगी और वह ग्रो नहीं कर पाएंगे।

मल्चिंग 

मिट्टी में गुड़ाई करना एक बेहतर विकल्प है जहा खरपतवार हो गुड़ाई करके छोड़ दे कुछ दिन में खरपतवार अपने आप ही सूख जाएगी।

गुडाई 

आप सिर्फ गार्डन में लगे पौधे के अलवा कही पानी न दे जिससे आस-पास होने वाली खरपतवार को काफी हद तक नियंत्रित कर सकते है।  

पानी 

आप एक साथ कई अन्य पौधे को साथ में लगाकर खरपतवार उगने की संभावना को कम कर सकते है।

साथी पौधे रोपण 

गार्डन के पौधे के आस -पास जाँच करते रहे और खरपतवार दिखने पर उसे तुरंत बढ़ने से पहले जड़ सहित निकाल दे।

जाँच 

आप अगर अपने पौधे पर केमिकल युक्त चीज़े इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो खरपतवार पर उबलता हुआ पानी का छिडकाव करे यह बहुत ही प्रभावी उपाय है 

उबलता पानी 

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !