पोटैटो ग्रो बैग्स क्या होते हैं!

samiksha tiwari  www.organicbazar.net

पोटैटो ग्रो बैग फैब्रिक या मजबूत पॉलीथीन से बना एक कंटेनर होता है,जिसमें सब्जियां, हर्ब, व फल-फूलों को उगाया जाता है। इन पोटैटो ग्रो बैग को साइड ओपनिंग और रूट वेजिटेबल ग्रो बैग भी कहा जाता है।

जमीन के नीचे उगने वाली सब्जियों को लगाने के लिए इन साइड से खुलने वाले ग्रो बैग का उपयोग करना बहुत फायदेमंद है।

इन ग्रो बैग्स प्रमुख फायदा यह कि ये साइड की तरफ से ओपन और बंद हो सकते हैं।

आप यह चेक कर सकते हैं कि आलू, गाजर, चुकंदर जैसी सब्जियां हार्वेस्ट करने लायक हो गयी या नहीं।

ये ग्रो बैग्स ज्यादातर फैब्रिक मटेरियल से बने होते हैं, जिस वजह से ये हवादार होते हैं।

पोटैटो ग्रो बैग के दोनों साइड हैंडल लगे होते हैं जिनकी मदद आप एक जगह से दूसरी जगह रख सकते है।

इन ग्रो बैग्स में जड़ों को हवा लगते रहने से पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है।

पौधों को पानी देने पर ग्रो बैग में से एक्स्ट्रा पानी आसानी से बाहर निकल जाता है।

नॉर्मल ग्रो बैग की तरह ही पोटैटो ग्रो बैग्स को भी इस्तेमाल करना चाहिए। इनमें अच्छी उपजाऊ मिट्टी भरे।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !