www.organicbazar.net
By: om thakur
अपने गार्डन में पेड़-पौधे लगाना तो हर कोई चाहता है लेकिन व्यस्त जीवन के कारण के कारण उनकी केयर करना बहुत मुश्किल होता है। तो आइये जानते हैं कुछ लो मैन्टीनेन्स वाले आउटडोर पौधों के बारे में।
कम देखभाल वाले आउटडोर पौधे !
शमी एक कम देखभाल वाला आउटडोर प्लांट है जो मुख्य रूप से शुष्क क्षेत्रों में पाया जाता है। इस पौधे को आप बड़ी आसानी से अपने गार्डन में गमले या ग्रो बैग में लगा सकते हैं और यह पौधा साल भर हर भरा रहता है।
शमी (Shami)
क्रिसमस कैक्टस को आप बिना किसी खास केयर के अपने होम गार्डन या टेरेस गार्डन में लगा सकते हैं। क्रिसमस कैक्टस का पौधा ठंडे मौसम में ही खिलता है और इसमें लगने वाले फूल बेहद आकर्षक होते हैं।
क्रिसमस कैक्टस (Christmas Cactus)
अगेव को रामबांस के नाम से भी जाना जाता है और इसका इस्तेमाल रेशा प्राप्त करने में भी किया जाता है। अगेव की पत्तियां 2 से 3 फिट तक लंबी होती है जो दिखने में बेहद आकर्षक होती है
अगेव (Agave)
अगर आप किसी खूबसूरत लो मैन्टीनेन्स आउटडोर प्लांट की तलाश कर रहे हैं तो क्रेप जैस्मिन उगाना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह आकर्षक फूलों वाला पौधा हर परिस्थिति में फूला-फला रहता है।
क्रेप जैस्मीन (Crape Jasmine)
बोगनवेलिया के फूल दिखने में बेहद खूबसूरत होते हैं, जो गुलाबी, सफेद, पीले रंग में पाए जाते हैं। इस पौधे की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे लगाने के बाद आपको इसकी ज्यादा केयर करने की जरूरत नहीं होती। यह पौधा बाहरी परिस्थितियों में भी आसानी से विकसित हो जाता है।
बोगनवेलिया (Bougainvillea)
डैफोडिल को हिंदी में नरगिस कहा जाता है। इसमें लगने वाले फूल पीले रंग के होते हैं जो बारहमासी होते हैं। डेफोडिल का फूल दिखने में बेहद आकर्षक होता है और यह वसंत ऋतु में सबसे पहले खिलने वाले फूलों में से एक है।
डैफोडिल (Daffodil)
स्पाइडर प्लांट की पत्तियों पर सफेद और हरी धारियाँ होती हैं, जो देखने में बेहद आकर्षक लगती है। अगर आप एक लो मैन्टीनेन्स आउटडोर प्लांट को अपने गार्डन में लगाना चाहते हैं तो स्पाइडर प्लांट का चुनाव अवश्य करें।
स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)
स्नेक प्लांट की पत्तियां बेहद आकर्षक, तलबार जैसे लंबी होती है। इस पौधे का नाम स्नेक प्लांट इसकी गहरे हरे रंग में फूली लंबी पत्तियों की वजह से पड़ा है जो दिखने में सांप की तरह होती हैं।
स्नेक प्लांट (Snake Plant)
कनेर का पौधा एक लो मैन्टीनेन्स आउटडोर प्लांट है, जो गुलाबी, क्रीम, सफेद और नीले रंग के फूलों में पाया जाता है। इस पौधे की सबसे खास बात यह है कि ये पौधा बहुत अधिक ठंडे तापमान में भी जीवित रह सकता है।
कनेर (Kaner)
एलोविरा मुख्य रूप से रेगिस्तानी क्षेत्रों के मूल निवासी है जिसकी पत्तियां मांसल होती है और इनमे रस भरा होता है। एलोविरा के पौधे में तना नहीं होता और इसकी पत्तियों का इस्तेमाल कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स बनाने में किया जाता है।
एलोविरा (Aloe vera)
आशा है कि, इस स्टोरी में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। हमारी और भी उपयोगी स्टोरी पढने के लिए Organicbazar.net पर विजिट करें।