Yellow Star
Yellow Star

घर पर लगाएं गुलाब की यह ख़ूबसूरत वैराइटी !

samiksha tiwari www.organicbazar.net

गुलाब के फूल को सुंदरता और रोमांस का प्रतीक माना जाता है, गुलाब तो आमतौर पर आपको सबके घर पर मिल जायेगा पर आप इनकी अलग-अलग किस्मो को लगाकर अपने घर को बहुत ही आकर्षक बना सकते है।

गुलाब 

जाने गुलाब की टॉप 6 किस्मे ;

हाइब्रिड गुलाब सबसे लोकप्रिय गुलाब है इसे  "डबल डिलाइट अन्य नमो से भी जाना जाता है। इस खूबसूरत गुलाब में एक साथ 30 से ५० पंखुड़िया निकलती है।

हाइब्रिड गुला

ग्रैंडीफ्लोरा यह गुलाब की एक बेस्ट वैराइटी है यह एक साथ गुच्छो में खिलते है जो की देखने पर बहुत ही आकर्षक लगता है। 

ग्रैंडीफ्लोरा गुलाब

फ्लोरिबंडा गुलाब एचटी बीजो का क्रॉस है यह अधिक समय तक खिलते है और आपके गार्डन को अपने कटीली पंखुड़ियों से सजाये रहते है।

फ्लोरिबंडा गुलाब

पोलियंथा गुलाब के फूल छोटे होते है और यह आपके गार्डन के किनारों को एक आकर्षक लुक देने के लिए बेस्ट है।

पोलियंथा गुलाब

अगर आप गुलाब के प्रेमी है,  तो आपके लिए यह गुलाब लगाना सबसे अच्छा होगा यह अपने जोरदार उत्पादन के लिए जाना जाता है और इसकी हल्की सुगंध बहुत ही मीठी होती है।

झाड़ीदार गुलाब

वाइन रोज एक बेल के सामान बढता हैइसके फूल काफी बड़े होते है और आप इसे अपने घर की एंट्री या फिर दीवारों पर फैला कर एक बेस्ट लुक दे सकते है। 

रोज वाइन

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !