samiksha tiwari  www.organicbazar.net

फूलों के पौधे को हमेशा हरा-भरा देखना चाहते है, तो ऐसे करे देखभाल !

सभी बागवानी के शौक रखने वालो को अपना गार्डन हमेशा फूलो से भरा पसंद होता है। 

हम चाहते है हमारे फूल के पौधे तेजी से बढ़ें, हरे-भरे रहें और उनमें जल्दी और ज्यादा संख्या में फूल खिलें तो कुछ देखभाल हमें करना ही होगा

गर्मी के मौसम में आपको अपने फूलों के पौधों में दिन में कम से कम एक बार पानी जरूर डालना चाहिए।

गमले की मिट्टी में  पोषक तत्वों की कमी होने से पौधे सूख जाते है। ऐसे में आपको पौधों में तरल उर्वरक डालने की आवश्यकता होती है।

सूर्य का प्रकाश पौधों में ऊर्जा का प्रमुख स्रोत है, इसलिए आपको फूल के पौधों को पर्याप्त धूप वाली जगह पर रखना चाहिए।

कीट, फूलों के पौधों को आसानी से नष्ट कर सकते हैं, स्टिकी ट्रैप नाम के गार्डन टूल की मदद से भी आप पौधों को कीड़ों से बचा सकते हैं।

ज्यादा घने हो चुके फूल के पौधे की छटाई करने से, उनमें और ज्यादा शाखाएं निकलती हैं और पौधे हरे-भरे रहते हैं।

 पौधों के सूख चुके या मुरझाए हुए फूलों को तोड़ कर अलग कर देना। इस प्रक्रिया से पौधों की उर्जा और अधिक नए फूलों को खिलने में खर्च होती है।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !