samiksha tiwari  www.organicbazar.net

साल भर नहीं पड़ती इन पौधों को देखभाल की आवश्यकता !

क्या आप जानते है कुछ पौधे ऐसे भी होते है जिन्हें एक बार लगाने के बाद अगर आप उनकी देखभाल नहीं कर पा रहे तब भी वह अपने आप ही ग्रोथ कर सकते है।  

क्यों न आप ऐसे पौधे का चुनाव करे जिससे आपका गार्डन दिखने में तो खूबसूरत लगे ही साथ में  देखभाल भी कम करना पड़े।

सुकुलेंट

यह पौधा आपके गार्डन को एक अलग ही लुक देगा और यह सालो साल चलने वाले पौधे में से एक है।

जेड प्लांट

जेड प्लांट सुख और समृद्धि का प्रतिक माना जाता है आप इस पौधे को आसानी से हैंगिंग पॉट में ग्रो कर सकते है

एयर प्लांट 

एयर प्लांट से आप अपने घर को कई तरह से डेकोरेट कर सकते है। इस पौधे को उगाने के लिए मिट्टी की जरुरत नहीं होती है

बम्बू प्लांट 

बम्बू प्लांट एक बेहतर चुनाव है। जिसे आप बिना मिट्टी के मदद से भी उगा सकते है और यह आपके घर के लिए बहुत शुभ पौधा माना जाता है। 

ट्रेडस्कैन्टिया ज़ेब्रिना

ज़ेब्रिना प्लांट की पत्तियां हल्की चमकीली और गहरे लाल रंग होती है और यह एक बेस्ट डेकोरेटिव प्लांट में से एक है

स्नेक प्लांट 

स्नेक प्लांट अधिकांश घरो में लगाया जाने वाला लोकप्रिय प्लांट है क्योंकि इस पौधे को बहुत ही कम देखभाल की जरुरत होती है 

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !