samiksha tiwari  www.organicbazar.net

पौधों की छंटाई करना क्यों है जरुरी !

पौधों की छंटाई करना जरुरी होता है ताकि उसे सही आकार में लाया जा सके इसलिए पौधे की उचित समय पर छंटाई की जाती है। अनचाही शाखाओं को नियंत्रित करने के लिए भी पौधों की छटाई की जाती है। आप प्रुनर की सहायता से आसानी से छंटाई कर सकते है। 

पौधे की छंटाई करने से पौधों की बहुत तेजी से ग्रोथ होती  है।  

Scribbled Underline

पौधे की छटाई से उन्हें पर्याप्त मात्रा में हवा मिलती है इसलिए महीने में एक बार छटाई करना चाहिए।

Scribbled Underline

पौधे की छटाई करने से पौधा स्वस्थ तथा निरोगी रहता है और उसकी शाखाये मजबूत होती है।

Scribbled Underline

आपने अक्सर देखा होगा पौधों पर किट लगने के कारण पौधे ख़राब हो जाते है । इस समय पौधे को छटाई की आवश्यकता होती है।

Scribbled Underline

प्लांट की छंटाई से वह अधिक बढ़ते है और हमें फल तथा फूल अधिक मात्रा में  प्राप्त होता है।

Scribbled Underline

प्रून करने से आपका गार्डन साफ रहता है क्योंकि मृत पत्तियाँ पौधे से अलग कर दी जाती है जिससे बार-बार हमें गार्डन की सफाई नहीं करना पड़ता है।

Scribbled Underline

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !